सूफी आंदोलन से संबंधित प्रश्न PDF – अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो सूफी आंदोलन से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। सूफी आंदोलन से संबंधित 30 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही सूफी आंदोलन से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
Topic -सूफी आंदोलन
Q1.’सूफी’ शब्द की उत्पत्ति के संबंध में सर्वाधिक मान्यता प्राप्त मत है
A.सूफ (ऊन) शब्द से हुई क्योंकि सूफी ऊनी कंवल या लबादा ओढ़ते थे
B.सफा (पवित्रता, शुद्धता) शब्द से हुई क्योंकि सूफियों के दिल, आत्मा, विचार व कृत्य पवित्र और शुद्ध होते थे
C.सूफ (मण्डली) शब्द से हुई क्योंकि इन सूफियों का व्यवहार पैगम्बर से जुड़ी हुई मण्डली के लोगों के समान थी
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: B
Q2.सूफियों के बारे में क्या असत्य है?
A.इन्होंने उलेमा को चुनौती देते हुए उनके महत्त्व को नकारा
B.इनका विश्वास था कि ईश्वर की प्राप्ति प्रेम और संगीत से की जा सकती है
C.सूफी लोग गुरु को अधिक महत्त्व देते थे
D.इनकी विचारधारा कट्टरपंथी होती थी
Ans: D
Q3.निम्न में से किसे ‘हिन्दी खड़ी बोली का जनक’ कहा जाता है ?
A.अमीर खुसरो
B.जायसी
C.कबीर
D.रहीम
Ans: A
Q4.किस सूफी ने खुद को ‘अनलहक (मैं ईश्वर हूँ—अद्वैतमत के ‘हम ब्रह्मास्मि’- मैं ब्रह्म हैं के समान) घोषित किया, जिस कारण उसे फाँसी पर लटका दिया गया?
A.इब्नुल अरबी
B.मंसूर अल हज्जाज
C.बाबा फरीद
D.मुइनुद्दीन चिश्ती
Ans: B
Q5.वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है?
A.मुइनुद्दीन चिश्ती
B.बाबा फरीद
C.सैयद मुहम्मद
D.शाह आलम बुखारी
Ans: A
Q6.भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ?
A.निजामुद्दीन औलिया
B.सलीम चिश्ती
C.शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
D.हमीदुद्दीन नागौरी
Ans: C
Q7.सूफी सिलसिला (संप्रदाय) मूलतः संबंधित है
A.हिन्दूवाद
B.सिक्खवाद
C.इस्लाम
D.बौद्धवाद
Ans: C
Q8.इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है
A.सूफी आंदोलन
B.दीन-ए-इलाही
C.तौहीद-ए-इलाही
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: A
Q9.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (सूफी सिलसिला) A. सुहरावर्दी B. फिरदौसी C. कादिरी D. नक्शबंदी सूची-II (संस्थापक- भारत में 1. शेख बहाउद्दीन जकारिया 2. बद्वुद्दीन समरकंदी 3. मुहम्मद गौस गिलानी 4. ख्वाजा बकी विल्ल्हाह
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
C.A → 1, B → 2, C → 4, D → 3
D.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
Ans: A
Q10.भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक लोकप्रियता मिली ?
A.चिश्ती
B.सुहरावर्दी
C.फिरदौसी
D.नक्शबंदी
Ans: A
Q11.दक्षिणी भारत में चिश्ती सिलसिले की नींव रखने वाला कौन था ?
A.शेख बुराहनुद्दीन गरीब
B.शेख सलीम चिश्ती
C.बाबा फरीद
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: A
Q12.’मीराज-उल-आसिकीन’–उर्दू शायरी की पहली किताब के सूफी रचयिता है
A.बाबा फरीद
B.शेख सलीम चिश्ती
C.अमीर खुसरो
D.सैय्यद मुहम्मद गेसूदराज ‘बंदानवाज’
Ans: D
Q13.अकबर जिस सूफी संत का बड़ा आदर करता था और जिसके आशीर्वाद से शाहजादा सलीम (जहाँगीर) का जन्म हुआ था, वह था
A.शेख सलीम चिश्ती
B.बाबा फरीद
C.शेख अब्दुल कद्दस गंगोही
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: A
Q14.निम्नलिखित में कौन चिश्ती सिलसिला का नहीं था ?
A.कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
B.शेख हमीदुद्दीन नागौरी
C.बाबा फरीद
D.शेख बहाउद्दीन जकारिया
Ans: D
Q15.चिश्ती सिलसिले के किस सूफी को ‘चराग-ए-देहलवी’ (दिल्ली का दीपक) कहा
A.निजामुद्दीन औलिया
B.शेख नासिरुद्दीन
C.मुहम्मद गेसूदराज ‘बंदानवाज’
D.सलीम चिश्ती
Ans: B
Q16.किस सफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्य केन्द्र बिहार था?
A.चिश्ती
B.सुहरावर्दी
C.फिरदौसी
D.कादिरी
Ans: C
Q17.शर्फद्दीन अहमद इब्न मखदूम याहया मनेरी का कार्यक्षेत्र था
A.अजमेर
B.बिहारशरीफ
C.सीकरी
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: B
Q18.फारसी में रचित ‘मजमा-उल-बहरैन’ (दो समुद्रों का संगम) जिसमें सूफी मत व हिन्दू मत का तुलनात्मक वर्णन है, का रचयिता है
A.दारा शिकोह
B.सलीम चिश्ती
C.बाबा फरीद
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: A
Q19.किसने संस्कृत के पंडितों की सहायता से ‘भगवद्गीता’ एवं ‘योग वशिष्ठ’ का अनुवाद फारसी में किया?
A.सलीम चिश्ती
B.अमीर खुसरो
C.दारा शिकोह
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: C
Q20.किस सूफी सिलसिले के अनुयायी आध्यात्मिक तत्त्वों के संबंध में तरह-तरह के नक्शे बनाते थे और उसे रंगों से भरते थे ?
A.नक्शबंदी
B.शत्तारी
C.कादिरी
D.फिरदौसी
Ans: A