WhatsApp Telegram

Rajasthan PTET 2 Year 1st Counselling 2025-राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी देखें

|
Facebook
Rajasthan PTET 2 Year 1st Counselling 2025-

Rajasthan PTET 2 Year 1st Counselling 2025- यदि आप राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हो तो आपके अंदर सबसे पहले यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार कौन-कौन से छात्र है जो इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं किसी के द्वारा संबंधित बोर्ड के द्वारा इसके लिए क्या जरूरी योग्यता निर्धारित कर दी गई है और सबसे जरूरी बात कोई छात्र इस के लिए आवेदन करता है तो उसको कितनी फीस देनी होगी राजस्थान पीटीईटी से संबंधित हम आपको सभी जानकारी खोजबीन करके ही उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन आपको कुछ भी निर्णय लेने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जाकर अवश्य पढ़ लेना है ताकि आपके अंदर कोई भी सवाल नहीं बचे इसको लेकर ।

Rajasthan PTET BED 1st Counselling Schedule 2025

Event Dates
PTET 1st Counselling 2025 Date 04.07.2025 से 16.07.2025
PTET Collage Choices Option Last Date 17.07.2025 से 21.07.2025
PTET Counselling Fee Last Date 16.07.2025
PTET 1st Counselling Result 2025 Date 24.07.2025
PTET College Fee And Collage Form Submit Last Date 24.07.2025 से 29.07.2025
last Date Reporting in Allotted PTET College 24.07.2025 से 30.07.2025
PTET Up Word Moment Form Last Date Soon
PTET Up Word Result 2025 Declared Date Soon
last Date Reporting in Allotted PTET Upward College Soon
PTET 2nd Counselling 2025 Date Soon

Rajasthan PTET BED Counselling form 2025 In Hindi

जिस किसी छात्र ने पीटीईटी की परीक्षा दी थी और उसने उस परीक्षा को पास कर लिया है तो अब बारी आती है काउंसलिंग की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर जाकर आवेदन करना होगा ऑफिशल वेबसाइट पर जाने से पहले आपको जरूर की पात्रता चेक कर लेनी है यदि आप पात्रता को समझे बिना इसमें आवेदन करते हो तो आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है तो आइए राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग से संबंधित जरूरी पात्रता और जरूरी दस्तावेज और आवेदन करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

Rajasthan PTET 2 Year Counselling Education Qualification 2025

जो कोई भी छात्र राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा में भाग लेगा और वह इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेगा तभी वह 2 वर्षीय bed के कोर्स में भाग ले पाएगा और इस कोर्स को पूरा कर सकेगा ।

Rajasthan PTET 2th Year Counselling के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि इसके लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है ताकि आप बिना किसी समस्या के और बिना किसी दुविधा के इस में आसानी से भाग ले सकूं ।

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का स्थानांतरण प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो ।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के हस्ताक्षर
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का चालू मोबाइल नंबर

Rajasthan PTET Counselling Application Fees 2025

जो कोई भी छात्र इसमें आवेदन करना चाहता है तो आवेदन करने के लिए छात्र को ऑनलाइन भुगतान करना होगा छात्र को ₹5000 आवेदन फीस देनी होगी ।

Rajasthan PTET College Fee Refund Rule

  • यदि आपको कॉउंसलिंग करने पर कोई भी कॉलेज मिलती है। कॉलेज मिलने पर भी आप कॉलेज में रिपोंटिंग नही करते हो तो आपको कॉउंसलिंग फीस RS 5000 मे से 200 रुपये काट कर 4800 रुपये आपको वापस दिया जाएगा।
  • महाविद्यालय आवंटित होने के उपरान्त ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने पर व शेष शुल्क जमा नहीं करवाने पर अभ्यर्थी के 600/- रूपये काटकर 4400/- रूपये रिफण्ड होंगे
  • यदि विद्यार्थी शुल्क 22000/- जमा करवा देता है तथा तत्पश्चात कॉलेज रिर्पोटिंग नहीं करता है तब रूपये 600/- कटौती की जायेगी

Rajasthan PTET 2th Year Counselling मैं आवेदन करने का तरीका

  • जो कोई भी छात्र इसके लिए आवेदन करना चाहता है उसको सबसे पहले इस विभाग से संबंधित ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक हमने उपलब्ध करा दिया है ।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद में आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फोरम के नाम से बटन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे पहले का नाम b.ed 2 year होगा और दूसरे का नाम b.ed 4 Year होगा
  • अब यहां पर आपको एक का चुनाव कर लेना है और फिर उसके बाद में आपको अपना नाम पता और संबंधित जानकारी भरनी होगी ।
  • यहां पर आपको अपना फोटो भी अपलोड करना होगा और अपना सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा
  • इतना कर देने के बाद में आपको फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है ।
  • फिर आपको ₹500 का भुगतान करना होगा ₹500 का भुगतान करने के लिए आप अपने मनचाहे विकल्प का चयन कर सकते हैं ।
  • आवेदन करते समय आपका अपना मोबाइल नंबर अवश्य देना है ताकि आप इससे संबंधित लेटेस्ट अपडेट सबसे जल्दी पा सके ।
  • फिर आपको यहां से जो रसीद प्राप्त होगी उसे आपको अपने पास में सुरक्षित रखना है।

Important Links

Download Official Notification
PTET Counselling Form Apply Here
Rajasthan PTET 4th Year Counselling 2025
Admission Guidelines Notice PDF Download 
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

About The Author

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| HelpStudentPoint.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सारे बिज़नेस और सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है| बिरम गहलोत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Close This Ads
Join WhatsApp Channel