संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न PDF Savidhan ke anuched Important Questions से संबंधित प्रश्न PDF संविधान से संबंधित प्रश्न उत्तर संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर संविधान से संबंधित प्रश्न MCQ भारतीय संविधान प्रश्न उत्तर भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न PDF samvidhan se sambandhit prashn uttar- अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। संविधान के अनुच्छेद से संबंधित 30 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही संविधान के अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
Topic -संविधान के अनुच्छेद
Q1.संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां हैं ?
A.378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
B.390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
C.395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां
D.398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां
Ans: C
Q2.वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
A.390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियां
B.395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां
C.395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां
D.448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां
Ans: D
Q3.वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है –
A.356
B.395
C.404
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: B
Q4.संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात ‘भारत राज्यों का एक संघ होगा’?
A.अनुच्छेद-1
B.अनुच्छेद-2
C.अनुच्छेद-3
D.अनुच्छेद-4
Ans: A
Q5.संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
A.परिसंघ
B.महासंघ
C.परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
D.राज्यों का संघ
Ans: D
Q6.भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति से संबंधित अनुच्छेद कौन – सा है ?
A.अनुच्छेद 53
B.अनुच्छेद 63
C.अनुच्छेद 76
D.अनुच्छेद 79
Ans: C
Q7.कौन – सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 माह के अंतराल की अनिवार्यता का उल्लेख करता है ?
A.अनुच्छेद 81
B.अनुच्छेद 82
C.अनुच्छेद 83
D.अनुच्छेद 85
Ans: D
Q8.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है ?
A.अनुच्छेद 85
B.अनुच्छेद 95
C.अनुच्छेद 356
D.अनुच्छेद 365
Ans: A
Q9.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है ?
A.अनुच्छेद 106
B.अनुच्छेद 108
C.अनुच्छेद 110
D.अनुच्छेद 112
Ans: B
Q10.लोकसभा एवं राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
A.अनुच्छेद 105
B.अनुच्छेद 108
C.अनुच्छेद 110
D.अनुच्छेद 85
Ans: B
Q11.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद नई अखिल भारतीय सेवा की स्थापना प्रावधान करता हैं
A.अनुच्छेद-311
B.अनुच्छेद-312
C.अनुच्छेद-313
D.अनुच्छेद-314
Ans: B
Q12.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है ?
A.अनुच्छेद 310
B.अनुच्छेद 311
C.अनुच्छेद 312
D.अनुच्छेद 315
Ans: B
Q13.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है ?
A.अनुच्छेद 310
B.अनुच्छेद 312
C.अनुच्छेद 313
D.अनुच्छेद 315
Ans: D
Q14.संविधान का अनुच्छेद 312 संबंधित है –
A.अखिल भारतीय सेवाओं से
B.प्रवक्ताओं से
C.हिंदी भाषा से
D.राष्ट्रपति से
Ans: A
Q15.संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अंतर्गत है ?
A.अनुच्छेद 320
B.अनुच्छेद 322
C.अनुच्छेद 324
D.अनुच्छेद 325
Ans: A
Q16.संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भारतरत्न, पद्म विभूषण आदि अलंकरण प्रदान किये जाते हैं ?
A.अनुच्छेद 15
B.अनुच्छेद 18
C.अनुच्छेद 23
D.अनुच्छेद 32
Ans: B
Q17.संविधान के किन अनुच्छेदों के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को अपनी संस्कृति के संरक्षण तथा अपनी पसंद की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना व संचालन के अधिकार को मान्यता प्रदान की गई है ?
A.अनुच्छेद 231
B.अनुच्छेद 29 व 30
C.अनुच्छेद 324
D.अनुच्छेद 38 व 39
Ans: B
Q18.संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा ?
A.अनुच्छेद 349
B.अनुच्छेद 35
C.अनुच्छेद 350 A
D.अनुच्छेद 351
Ans: C
Q19.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए : सूची-I (संविधान का अनुच्छेद ) A. 54 B. 75 C. 155 D. 164 सूची-II (अंतर्वस्तु) 1. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन 2. प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति 3. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति 4. मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति 5. विधान सभाओं की संरचना
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 1, B → 2, C → 4, D → 5
C.A → 2, B → 1, C → 3, D → 5
D.A → 2, B → 1, C → 4, D → 3
Ans: A
Q20.भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया है | यह है –
A.अनुच्छेद 16 से 20
B.अनुच्छेद 15 से 19
C.अनुच्छेद 14 से 18
D.अनुच्छेद 13 और 17
Ans: C
Q21.भारत के संविधान के अनुच्छेद 3 के अनुसार संसद विधि द्वारा— 1. किसी भी देश पर आक्रमण की घोषणा कर सकेगी 2. किसी भी राज्य की सीमाओं में परिवर्तन कर सकेगी 3. किसी भी राज्य का क्षेत्रफल बड़ा सकेगी 4. किसी भी राज्य के अंतर्गत स्वायत परिषद की स्थापना कर सकेगी नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
A.3
B.1,2,4
C.2,3
D.1,2,3
Ans: C
Q22.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति होती हैं
A.146
B.147
C.148
D.149
Ans: C
Q23.भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ | यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित है ?
A.अनुच्छेद 48 A
B.अनुच्छेद 51 A
C.अनुच्छेद 56
D.अनुच्छेद 21
Ans: A
Q24.राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित हैं
A.अनुच्छेद 330
B.अनुच्छेद 331
C.अनुच्छेद 332
D.अनुच्छेद 333
Ans: D
Q25.भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से सम्बन्धित हैं
A.अनुच्छेद 380
B.312
C.60
D.51
Ans: D
Q26.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु संसद राज्य सूची के विषय पर कानून बना सकती हैं
A.249
B.250
C.252
D.253
Ans: D
Q27.निम्न में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद का उपयोग अभी तक नहीं किया गया हैं
A.60
B.352
C.356
D.360
Ans: D
Q28.भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में उपबन्ध किया गया है –
A.कानून के समक्ष समता का
B.सरकारी नौकरी के मामलों में अवसर की समता का
C.पदवियों के उन्मूलन का
D.अस्पृश्यता उन्मूलन का
Ans: D
Q29.नीति आयोग भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संगठित किया गया है
A.280
B.282
C.286
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: D
Q30 किसी राज्य में विधान परिषद की स्थापना और समाप्ति का प्रावधान है भारतीय संविधान के
A.अनुच्छेद 170
B.अनुच्छेद 169
C.अनुच्छेद 168
D.अनुच्छेद 167
Ans: B