WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

 

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022– राजस्थान में अत्यधिक प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय संकट के कारण बेहतर भविष्य के उनके सपने से वंचित नहीं किया जाएगा। राज्य के प्रमुख अशोक गहलोत ने प्रतिभाशाली छात्रों के लिए “मुख्यमंत्री अनुप्रीति कोचिंग योजना” स्थापित करने की मंजूरी दी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार हैं। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र पात्र हैं, बशर्ते कि उनकी वार्षिक घरेलू आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम हो। इसके अतिरिक्त, जिन छात्रों के माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिकों की क्षमता में पे मैट्रिक्स लेवल-11 तक वेतन कमाते हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 से शुरू होकर सभी श्रेणियों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए प्रगति की समान संभावना है।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Scheme 2022

Name of the Organization कॉलेज शिक्षा विभाग
Scholarship Form Start Date 01/07/2022
Scholarship Form Last Date 31/07/2022
Type of Scheme School ship
Article Category Raj Govt 
Official Website sje.rajasthan.gov.in

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य 

  • इस योजना का लाभ छात्र को 1 वर्ष के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट तैयारी के लिए इस योजना को लागू करने की स्वीकृति दी है।
  • प्रत्येक श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी छात्रों को मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की मदद से आगे बढ़ने का समान अवसर मिलेगा।
  • इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल एजेंसी होगा।
  • यदि छात्र अन्य शहरों में स्थित संस्थान से कोचिंग प्राप्त कर रहा है और ऐसी स्थिति में रु. छात्रों को भोजन और आवास के लिए 4000 प्रति वर्ष प्रदान किया जाएगा।
  • यह योजना राज्य इंजीनियरिंग और चिकित्सा में चयन की तैयारी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके बढ़ाने में मदद करेगी।
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान उम्मीदवारों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करेगी।
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान के तहत परीक्षा की तैयारी में विभिन्न परीक्षाएं हैं जिनके लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के फायदे,योग्यता और अवधि की जानकारी

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग और राजस्थान के सामान्य वर्ग के सभी चार उपकरण भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आईआईटी, आईआईएम, सीपीएमटी और एनआईटी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को बिना सोचे समझे दे सकेंगे।

परीक्षा का नाम राशी अवधि जरुरी योग्यता कुल विद्यार्थियों की संख्या कुल विद्यार्थियों की संख्या
UPSC द्वारा आयोजित एग्जाम प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त सस्थानों के माध्यम से 75000 रूपये   अन्य छोटे मोटे सस्थानो के माध्यम से 50 हजार रूपये 1  वर्ष अवधि प्रतिष्ठित और मान्यता  प्राप्त सस्थानों के लिए स्नातक के अंतिम दो वर्ष  में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में   70% दूसरी तरफ  अन्य छोटे मोटे सस्थानो के लिए स्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में 60% अंक SC- 35 ST-  25 OBC- 45 MBC- 10 EWS- 20 Others- 65   Total:- 200
RPSC द्वारा आयोजित RAS एग्जाम प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त सस्थानों के माध्यम से 50000 रूपये   अन्य छोटे मोटे सस्थानो के माध्यम से 40 हजार रूपये 1  वर्ष अवधि प्रतिष्ठित और मान्यता  प्राप्त सस्थानों के लिए स्नातक के अंतिम दो वर्ष  में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में   65% दूसरी तरफ  अन्य छोटे मोटे सस्थानो के लिए स्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में 65% अंक SC- 80 ST-  60 OBC- 105 MBC- 25 EWS- 50 Others-180   Total:- 500
RPSC द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एग्जाम 20 हजार रूपये 6 माह स्नातक के अंतिम दो वर्ष में अध्ययनरत और 12वीं कक्षा में 50% अंक SC- 130 ST-  100 OBC- 170 MBC- 40 EWS- 80 Others- 280   Total:- 800
REET एग्जाम 15  हजार रूपये 4 माह बी.एड/ एसटीसी के साथ ही 12 वि कक्षा में 50% अंक SC- 240 ST-  180 OBC- 315 MBC- 75 EWS- 120 Others- 540   Total:- 1500
RSSB द्वारा आयोजित एग्जाम ( , Stenographer , JEN , JSA Woman Supervisor , Pharmacist , Lab Assistant , PTI ,LDC , LSA, IA , Patwari , Grem Sevak ) 10 हजार रूपये 4 माह स्नातक में अध्यनरत व  12वीं कक्षा में 50% अथवा RSCIT कोर्स सर्टिफिकेट SC- 195 ST- 145 OBC- 255 MBC- 60 EWS- 120 Others- 425   Total:- 1200
कांस्टेबल एग्जाम 10 हजार रूपये 4 माह 10वीं कक्षा में 50% अंक SC- 130 ST-  100 OBC- 170 MBC- 40 EWS- 80 Others- 280   Total:- 800
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त सस्थानों के माध्यम से 70000 रूपये   अन्य छोटे मोटे सस्थानो के माध्यम से 55  हजार रूपये 2 वर्ष 10वीं कक्षा में 70% अंक   10वीं कक्षा में 60% अंक SC- 640 ST-  480 OBC- 840 MBC- 200 EWS- 400 Others- 1440   Total:- 4000
क्लैट एग्जाम प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त सस्थानों के माध्यम से 40000 रूपये   अन्य छोटे मोटे सस्थानो के माध्यम से 25  हजार रूपये 1 वर्ष 10वीं कक्षा में 60% अंक   10वीं कक्षा में 50% अंक SC- 160 ST-  120 OBC- 210 MBC- 50 EWS- 100 Others- 360   Total:- 1000

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए जरूरी पात्रता 

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित रूप से दी गई है।

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग और बीपीएल श्रेणी से होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 8 लाख।
  • जिन छात्रों के माता-पिता मैट्रिक स्तर 11 तक राज्य सरकार के कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं, वे भी इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
  • छात्र का चयन कक्षा 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
  • मेरिट के आधार पर छात्र-छात्राओं के लिए चयनित संस्थान में व्यवस्था की जाएगी
  • 50% सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं
  • यह मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग के आदिवासी क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित की जाएगी
  • एससी ओबीसी और बीसी या ईडब्ल्यूएस का चयन सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा चलाई गई, इस योजना के माध्यम से कॉलेज एवं स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 केलिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल पता दस्तावेज़
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र, प्रमाणित प्रति ईडब्ल्यूएस के लिए •ईडब्ल्यूएस प्रमाणीकरण
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने और शिक्षा संस्थान में प्रवेश के •प्रमाण पत्र की डुप्लीकेट शपथ पत्र
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 का आवेदन ऐसे करे 

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी को इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो विद्यार्थी इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाता है।
  • तो उसके पश्चात वहां पर एक मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का ऑप्शन दिखाई देगा वह पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना वाले बटन पर क्लिक करते है| तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस न्यू पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा जिसको सावधानी के साथ भरना होगा।
  • जब आप आवेदन फॉर्म को पूरा भर देते है| तो आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इस तरह से आप अपने आवेदन को इस योजना में लगा सकते है।
Important Links 
Form Apply Here
Official Notification
Official Website

निष्कर्ष – इस योजना के माध्यम से देश के गरीब छात्रों को कोचिंग के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना में छात्रों को किस प्रकार से अलग अलग परीक्षा के हिसाब से अलग अलग राशि का आवंटन किया जाएगा जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में हमने उपलब्ध करवाई है। उम्मीद करता हु, की हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो वह हमें कमेंट के माध्यम से पुछ सकता है|

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| HelpStudentPoint.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सारे बिज़नेस और सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है| बिरम गहलोत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

Related Post

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel