भारतीय संस्कृति के प्रमुख उन्नायक से संबंधित प्रश्न – अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो भारतीय संस्कृति के प्रमुख उन्नायक से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। भारतीय संस्कृति के प्रमुख उन्नायक से संबंधित 30 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही भारतीय संस्कृति के प्रमुख उन्नायक से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
Topic -भारतीय संस्कृति के प्रमुख उन्नायक
Q1.स्वामी विवेकानंद को ‘विवेकानंद’ की उपाधि किसने प्रदान की थी ?
A.महाराजा खेतड़ी ने
B.महाराजा बडौदा ने
C.रामकृष्ण परमहंस ने
D.इनमे से कोई नहीं
Ans: A
Q2.संगीतज्ञ एवं धुपद गायिकी तानसेन को ‘कंठाभरणवाणीविलास” की उपाधि किसने डी थी?
A.बाबर
B.अकबर
C.बैरम खान
D.जहाँगीर|
Ans: B
Q3.मल्लराज सस्तिपल के महल में मृयु हुयी थी?
A.महात्मा बुद्ध की
B.महावीर स्वामी की
C.स्वामी विवेकानंद की
D.इनमे से कोई नहीं
Ans: B
Q4.भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे ?
A.बाल गंगाधर तिलक
B.दयानन्द सरस्वती
C.राजा राममोहन राय
D.श्रधानंद
Ans: C
Q5.शिकागो के प्रसिद्ध विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था ?
A.सवामी श्रधानंद ने
B.स्वामी विवेकानंद ने
C.गोपाल कृष्ण गोखले
D.बाल गंगाधर तिलक ने
Ans: B
Q6.बंगाल में भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक थे ?
A.चैतन्य
B.रामानंद
C.नामदेव
D.रामानुज
Ans: A
Q7.किसकी समाधि होने के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिख समुदाय के लिए पवित्र स्थल माना जाता है ?
A.गुरु नानक
B.गुरु रामदास
C.गुरु अर्जुन देव
D.गुरु गोविन्द सिंह
Ans: D
Q8.सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा ग़ालिब कहाँ के मूल निवासी थे ?
A.आगरा
B.लखनऊ
C.दिल्ली
D.लाहौर
Ans: A
Q9.गुरु गोविन्द की समाधि स्थित है ?
A.आनंदपुर साहिब
B.अमृतसर
C.नांदेड़ में
D.नहन में
Ans: C
Q10.महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुयी ?
A.कुंडग्राम
B.राजगीर
C.पावापुरी
D.कुशीनगर
Ans: C
Q11.दुःख’ में सब सुमिरन करे, सुख में करे न कोय’ यह पंक्ति किसने कही है ?
A.मीराबाई
B.सूरदास
C.कबीरदास
D.तुलसीदास
Ans: C
Q12.उर्दू का मशहूर शायर मिर्जा ग़ालिब का वास्तिवक नाम था ?
A.मुश्ताक अली
B.असदुल्लाह खां
C.सैफुल्ला खां
D.युसूफ खां
Ans: B
Q13.कन्फ्युस्यिस का वास्तविक चीनी नाम था ?
A.लाओ श्रू
B.वू-वांग
C.कुंग-फू
D.मेंग-श्रू
Ans: C
Q14.स्वामी विवेकानंद का वास्तिवक नाम था ?
A.बटुकेश्वर दत्त
B.नरेन्द्रनाथ दत्त
C.कृष्ण दत्त
D.सुरेन्दरनाथ दत्त
Ans: B
Q15.तानसेन का मूल नाम था?
A.मकरचंद पांडे
B.रामतनु पांडे
C.लाला कलावंत
D.बाज बहादुर
Ans: B
Q16.गौतम बुध का वास्तिवक नाम था ?
A.सिद्धार्थ
B.नरेंद्र
C.देवदत्त
D.विशालदत्त
Ans: A
Q17.संगीत की दुनिया में ‘सितार के जादूगर’ नाम से किसे जाना जाता है?
A.त्यागराज
B.तानसेन
C.रहीम सेन
D.पुरंदर दस
Ans: C
Q18.गुरुनानक का वास्तविक नाम था ?
A.अगंद✗
B.लहना
C.नानक
D.नरेन्द्रनाथ
Ans: C
Q19.गुरु नानक का शिष्य ‘लहना’ आगे चलकर किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
A.अमरदास
B.अगंद
C.रामदास
D.अर्जुन दस
Ans: B
Q20.त्यागराज कौन थे?
A.राजनीतिज्ञ
B.वैज्ञानिक
C.संगीतज्ञ
D.नर्तक
Ans: C