भारत के मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारे से संबंधित प्रश्न – अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो भारत के मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारे से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। भारत के मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारे से संबंधित 30 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही भारत के मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारे से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
Topic -भारत के मंदिर, मस्जिद एवं गुरूद्वारे
Q1.सप्तरथ मंदिर’ कहाँ अवस्थित है ?
A.महाबलीपुरम
B.कांचीपुरम
C.मदुरै
D.पूरी
Ans: A
Q2.स्वामिनारायण मंदिर (अक्षरधाम ) कहाँ स्थित है?
A.द्वारिका में
B.पूरी में
C.मथुरा में
D.गांधीनगर में
Ans: D
Q3.ब्लैक पैगोडा (Black Pagonda) के नाम से कौन – सा मंदिर प्रसिद्ध है ?
A.कोणार्क का सूर्य मंदिर
B.मार्तण्ड का सूर्य मंदिर
C.मोधरा का सूर्य मंदिर
D.होयस्लेश्वर का मंदिर
Ans: A
Q4.खजुराहो के मंदिर किस राज्य में है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.मध्य प्रदेश
C.छतीसगढ़
D.ओड़िशा
Ans: B
Q5.किस नगर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है ?
A.जयपुर
B.इहालाबाद
C.जौनपुर
D.अजमेर
Ans: D
Q6.चित्रगुप्त स्वर्मी मंदिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मंदिर माना जाता है , कहाँ स्थित है?
A.कांची में
B.मथुरा में
C.पूरी में
D.उजैन में
Ans: D
Q7.कौन- सा स्थान ब्रह्मा के मंदिर तथा पशुओं के मेले के लिए प्रसिद्ध है ?
A.पुष्कर
B.सोनपुर
C.सूरजकुंड
D.उजैन
Ans: A
Q8.अंगकोर्वाट मंदिर में स्थापित मूर्तियाँ है –
A.बुद्ध की
B.तीर्थकरों की
C.हिन्दू देवताओं की
D.कम्बोडियन नरेशों की
Ans: C
Q9जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
A.असम
B.पं. बंगाल
C.ओडिशा
D.उत्तर प्रदेश
Ans: C
Q10.वह त्रिमूर्ति जिसमें ब्रह्मा , विष्णु और महेश तीनों की सुखाकृति उत्कीर्ण है, कहाँ स्थित है ?
A.अजन्ता की गुफाओं में
B.एलोरा की गुफाओं में
C.एलिफेंटा की गुफाओं में
D.बाघ की गुफाओं में
Ans: C
Q11.जगन्नाथ मंदिर स्थित है –
A.पूरी में
B.भुवनेश्वर में
C.मदुरै में
D.तंजावूर में
Ans: A
Q12.हरमंदिर अवस्थित है –
A.अमृतसर
B.आनन्दपुर साहिब
C.पटना साहिब
D.ननकाना साहिब
Ans: C
Q13.निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर खजुराहो में स्थित है ?
A.पाशर्वनाथ मन्दिर
B.विश्वनाथ मन्दिर
C.कन्दारिया महावेद मंदिर
D.लिंगराज मंदिर
Ans: D
Q14.निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर ओडिशा में स्थित नहीं है ?
A.जगन्नाथ मन्दिर
B.विश्वनाथ मन्दिर
C.सूर्य मन्दिर
D.लिंगराज मंदिर
Ans: B
Q15.हजरतबल दरगाह स्थित है –
A.मक्का में
B.मदीना में
C.अजमेर में
D.श्रीनगर में
Ans: D
Q16.खजुराहो स्थित मन्दिर के निर्माण का श्रेय किसको जाता है ?
A.चालुक्यो को
B.चंदेलो को
C.राष्ट्रकूटों को
D.पालों को
Ans: B
Q17.अढ़ाई दिन का झोंपड़ा निर्माण किसने कराया ?
A.कुतुबद्दीन ऐबक
B.इल्तुमिश
C.बलबन
D.रजिया सुल्तान
Ans: A
Q18.महाबलीपुरम का रथ मंदिर किसने बनवाया ?
A.नरसिंह वर्मन
B.पुलकेशिन द्वितीय
C.विक्रम द्वितीय
D.पृथ्वीराज चौहान
Ans: A
Q19.एलोरा के पहाड़ी मंदिर किसने बनावाए?
A.चालुक्यों ने
B.पल्लवों ने
C.राष्ट्रकूटों ने
D.चोलों ने
Ans: C
Q20.खजुराहो का कंदरिया महादेव मंदिर किसने बनवाया ?
A.परमार
B.चेदी
C.राष्ट्रकूट
D.चंदेल
Ans: D