भारत के खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्न – अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो भारत के खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। भारत के खनिज संसाधन से संबंधित 20 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही भारत के खनिज संसाधन से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
Topic -भारत के खनिज संसाधन
Q1.खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन – सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है ?
A.मालवा का पठार
B.दक्कन का पठार
C.लद्दाख का पठार
D.छोटानागपुर का पठार
Ans: D
Q2.भारतीय खनिज पदार्थों का भंडार गृह कहलाता है –
A.मालवा का पठार
B.दक्कन का पठार
C.लद्दाख का पठार
D.छोटानागपुर का पठार
Ans: D
Q3.निम्नलिखित में से कहाँ से उत्तम किस्म के लौह-अयस्क की प्राप्ति होती है ?
A.जादूगोड़ा से
B.वैलाडीला से
C.लोहरदगा से
D.अभ्रकी पहाड़ी से
Ans: B
Q4.कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
A.कर्नाटक
B.झारखंड
C.छत्तीसगढ़
D.आ. प्र.
Ans: A
Q5.बैलाडीला खान से खनन किये जाने वाले लौह-अयस्क को निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है ?
A.मार्मागाओ
B.न्यू मंगलौर
C.विशाखापत्तनम
D.हल्दिया
Ans: C
Q6.निम्नलिखित में से कौन – सा एक राज्य भारत में अभ्रक का सबसे प्रमुख उत्पादक है ?
A.झारखंड
B.राजस्थान
C.उड़ीसा
D.आंध्रप्रदेश
Ans: D
Q7.निम्नलिखित में से किस आण्विक खनिज के संचित भंडार की दृष्टि से भारत विश्व में प्रथम स्थान रखता है ?
A.यूरेनियम
B.थोरियम
C.ग्रेफाइट
D.एंटीमनी
Ans: B
Q8.टंगस्टन उत्पादन के लिए प्रसिद्ध डेगाना खान किस राज्य में स्थित है ?
A.झारखंड
B.ओड़िशा
C.राजस्थान
D.छत्तीसगढ़
Ans: C
Q9.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (कोयला क्षेत्र) A. कर्णपूरा B. सिंगरौली C. सिंगरैनी D. कोरबा सूची-II (संबंधित राज्य) 1. झारखंड 2. मध्य प्रदेश 3. तेलंगाना 4. छतीसगढ़
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 1, B → 4, C → 3, D → 2
C.A → 2, B → 1, C → 4, D → 3
D.A → 2, B → 1, C → 4, D → 3
Ans: A
Q10.देश के कुल कोयला उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है –
A.40%”
B.45%”
C.47%”
D.49%”
Ans: A
Q11.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (खनिज पदार्थ) A. ग्रेफाइट B. सीसा C. लवण D. चांदी सूची-II (खनिज क्षेत्र) 1. बेलारी 2. डीडवाना 3. रम्पा 4. जावर
A.A → 3, B → 4, C → 2, D → 1
B.A → 1, B → 4, C → 2, D → 3
C.A → 3, B → 1, C → 4, D → 2
D.A → 2, B → 3, C → 1, D → 4
Ans: A
Q12.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I A. अभ्रक B. मैगनीज C. तांबा D. सोना सूची-II 1. आंध्रप्रदेश 2. ओडिशा 3. राजस्थान 4. कर्नाटक
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
C.A → 3, B → 2, C → 1, D → 4
D.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
Ans: A
Q13.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I A. मैगनीज B. लौह-अयस्क C. बॉकसाइट D. कोयला सूची-II 1. बलाघाट 2. बस्तर 3. मांडला 4. शहडोल
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
B.A → 2, B → 3, C → 4, D → 1
C.A → 3, B → 4, C → 1, D → 2
D.A → 4, B → 1, C → 2, D → 3
Ans: A
Q14.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (खनीज) A. कोयला B. ताम्बा C. मैंगनीज D. लिग्नाइट सूची-II (स्थान) 1. गिरिडीह 2. जयकोंडम 3. अलवर 4. धारवाड़
A.A → 1, B → 4, C → 3, D → 2
B.A → 2, B → 3, C → 4, D → 1
C.A → 1, B → 3, C → 4, D → 2
D.A → 2, B → 4, C → 3, D → 1
Ans: C
Q15.विश्व का सर्वोत्तम किस्म का अभ्रक प्राप्त होता है –
A.धनबाद से
B.हजारीबाग से
C.झरिया से
D.कुल्टी से
Ans: B
Q16.भारत में ताम्र-स्वर्ण-लौह-कोयला निम्नलिखित में से किस वर्ग के स्थानों से क्रमबद्ध है ?
A.क्षेत्री-कोलर-कुद्रेमुख-झरिया
B.कोलार-क्षेत्री-कुद्रेमुख-झरिया
C.झरिया-कोलार-कुद्रेमुख-क्षेत्री
D.क्षेत्री-कुद्रेमुख-कोलार-झरिया
Ans: D
Q17.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (केंद्र) A. मकुम B. डल्ली राजहरा C. कोरापुट D. चित्रदुर्ग सूची-II (खनीज) 1. लौह अयस्क 2. कोयला 3. मैगनीज 4. बौक्साइट
A.A → 3, B → 2, C → 1, D → 4
B.A → 2, B → 1, C → 4, D → 3
C.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
D.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
Ans:B
Q18.भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है ?
A.मनावलकुरिची
B.गौरीविदनूर
C.वाशी
D.जादूगोड़ा
Ans: D
Q19.भारत में टिन का अग्रगण्य उत्पादक है –
A.असम
B.जम्मू कश्मीर
C.छतीसगढ़
D.पश्चिमबंगाल
Ans: C
Q20.सिंहभूमि (झारखंड) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A.कोयला
B.लोहा
C.तांबा
D.ऐलुमिनियम
Ans: C
Q21.निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन – सा है जो गंधक (सल्फर) के उत्पादन में आगे हैं ?
A.असम
B.महाराष्ट्र
C.पंजाब
D.तमिलनाडु
Ans: B
Q22.भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके कोयला भंडार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर चुनिए – 1. छत्तीसगढ़ 2. झारखंड 3 पश्चिम बंगाल 4. ओडिशा
A.2,4,1,3
B.2,1,4,3
C.1,4,3,2
D.3,2,1,4
Ans: A
Q23.बैलाडिला किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A.लौह अयस्क
B.बॉक्साइट
C.कोयला
D.अभ्रक
Ans: A
Q24.कौन – सा भारतीय राज्य कोयले की बड़ी-बड़ी खानों के लिए मशहूर है ?
A.झारखंड
B.आ. प्र.
C.कर्नाटक
D.बिहार
Ans: A
Q25.खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A.सोना
B.तांबा
C.ऐलुमिनियम
D.उर्वरक
Ans: B
Q26.निम्न में से कौन – सा राज्य प्रमुख कोयला उत्पादक नहीं है ?
A.छत्तीसगढ़
B.प. बंगाल
C.महाराष्ट्र
D.राजस्थान
Ans: D
Q27.भारत के कौन-से दो राज्य सबसे बड़े पैमाने पर लौह अयस्क से सम्पन्न है ?
A.बिहार और पश्चिम बंगाल
B.मध्य प्रदेश और ओडिशा
C.बिहार उअर ओडिशा
D.मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल
Ans: B
Q28.भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है ?
A.पेट्रोलियम
B.यूरेनियम
C.लौह-अयस्क
D.कोयला
Ans: A
Q29.निम्नलिखित जिलों में से किस एक में हाल ही में हीरयुक्त किम्बरलाइट के वृहत भंडार पाए गये हैं ?
A.होशंगाबाद
B.रायपुर
C.सम्बलपुर
D.वारंगल
Ans: B
Q30.भारत में कौन – सा राज्य महत्त्वपूर्ण ताम्र उत्पादक राज्य है ?
A.आन्ध्र प्रदेश
B.राजस्थान
C.उत्तर प्रदेश
D.पश्चिम बंगाल
Ans: B