WhatsApp Telegram

Rajasthan CET Exam Syllabus In Hindi

Join Our WhatsApp Channel

Rajasthan CET Exam Syllabus In Hindi- अगर आप Rajasthan CET Exam की तैयारी कर रहे हो तो पोस्ट आपके लिए अति महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में Rajasthan CET Exam Syllabus In Hindi (Graduation level) के बारे में जानकारी दी गई है साथ ही आप नीचे दी गई लिंक के द्वारा Rajasthan CET Exam Syllabus 2022 PDF डाउनलोड कर  सकते है वे उम्मीदवार जिन्होंने इसका ऑनलाइन आवेदन किया है उनके लिए निवनतम एग्जाम पैटर्न दिया गया है जो आपके लिए तैयारी करने में काम आएगा।

Rajasthan Common Eligibility Test Exam Pattern (Graduation level) 

Subject  Marks
Rajasthan Geography, History, Culture 50
General English & Hindi 20
Reasoning 10
General Science 10
Basic Computer 10
Total 100

 

Rajasthan Geography CET Syllabus 2022 Topic Wise 
  • राजस्थान का सामान्य परिचय
  • राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार
  • राजस्थान का भौगोलिक विभाजन
  • राजस्थान की भोतिक विशेषता
  • राजस्थान की प्रमुख चोटियां
  • राजस्थान की प्रमुख पहाड़िया ,दर्रे
  • राजस्थान का पूर्वी मैदान
  • बनास बेसिन
  • हाड़ौती का पठार
  • राजस्थान की जलवायु
  • राजस्थान का जल संसाधन , जल संरक्षण
  • राजस्थान का कृषि एवं फसलें
  • राजस्थान का पशुधन
  • राजस्थान कि मिठिया
  • राजस्थान की नदियां
  • राष्ट्रीय पार्क एवं वन्य जीव अभ्यारण
  • राजस्थान के उद्योग
  • राजस्थान के ऊर्जा संसाधन
  • राजस्थान के जल विद्युत परियोजना
  • राजस्थान के परिवहन
  • राजस्थान के खनिज संपदा
  • राजस्थान के जनसंख्या साक्षरता
  • राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र
Rajasthan History CET Syllabus 2022 Topic Wise 
  • राजस्थान के प्राचीन सभ्यता स्थल
  •  जनपद काल
  • राजस्थान के इतिहास के स्रोत
  •  मुगल और राजपूत
  • चौहान राजवंश
  •  कछवाहा राजवंश
  •  राठौड़ राजवंश(मारवाड़ का इतिहास)
  • बिकानेर का इतिहास
  •  मेवाड़ राजवंश
  •  1857 की कृति
  • प्रजामंडल आंदोलन
  •  आदिवासी विद्रोह /किसान आंदोलन
  •  राजस्थान के जन जातियों आंदोलन
  • स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख व्यक्तित्व
  • अभिलेख
  •  राजस्थान का एकीकरण एव रियासतें
Rajasthan CET Syllabus Arts and Culture Topic Wise 
  • राजस्थान के प्रमुख दुर्ग
  •  राजस्थान के संत एवं संप्रदाय
  • राजस्थान के मेले एवं रीति रिवाज
  •  राजस्थान के चित्रकला एवं चित्र शैली
  •  राजस्थान के लोक देवता
  •  राजस्थान के लोक देवियां
  •  राजस्थान के लोक नृत्य नाटक , लोकगीत
  •  राजस्थान के प्रमुख ग्रंथ
  •  राजस्थान के तीज त्यौहार
  •  राजस्थान के हस्तकला
  • राजस्थान के आभूषण
  • राजस्थान की भाषाएं बोलियां
  •  राजस्थान के प्रमुख साहित्य
  • प्रमुख महल
  •  पर्यटन विकास
Rajasthan CET Syllabus Hindi Topic Wise
  • सन्धि और संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक ( विलोम ) शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द युग्म
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान
  • शब्द – शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • वाक्य – शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • वाच्य : कर्तृवाच्य , कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • क्रिया सकर्मक , अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक ( तकनीकी ) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • सरल , संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण
Rajasthan CET English Syllabus 2022 Topic Wise  
  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice: Active and Passive.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Transformation of Sentences Exclamatory and vice-versa.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and VIce-versa.
  • Correction of sentences including subject
  • Verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives and words wrongly used.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions). Assertive to Negative,
  • Interrogative, Synonyms. Antonyms.
  • One word substitution.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes. Confusable words. Comprehension of a given passage. Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices Tenders.
Rajasthan CET General Science Syllabus 2022 Topic Wise 
  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन ( Physical and Chemical Changes )
  • ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ ( Oxidation and reduction reactions )
  • उत्प्रेरक ( Catalysts )
  • धातु अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक ( Metals , non – metals and their important compounds )
  • सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक ( Some important compounds used in daily life )
  • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक ( Carbon and important compounds of carbon )
  • हाइड्रोकार्बन ( Hydrocarbons ) : कार्बन के अपररूप Allotropes of carbon )
  • क्लोरो – फ्लुओरो कार्बन या फियॉन ( Chloro – Fluoro Carbon or Freons )
  • सी . एन.जी. ( Compressed Natural Gas )
  • बहुलक ( Polymers )
  • साबुन एवं अपमार्जक ( Soap and detergents )
  • प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम ( Reflection of light and its laws )
  • प्रकाश का वर्ण विक्षेपण ( Dispersion of light )
  • लेंस के प्रकार ( Types of lenses ) ; दृष्टि दोष तथा उसक , निवारण ( Defects of vision and their corrections )
  • विद्युत ( Electricity )
  • विद्युत धारा ( Electric current )
  • ओम का नियम ( Ohm’s law )
  • विद्युत सेल ( Electric cell )
  • फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम ( Faraday’s laws of electro magnetic induction )
  • विद्युत जनित्र ( Electric generator )
  • विद्युत मोटर ( Electric Motor )
  • घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था ( Electric connection arrangements in houses )
  • घरों में काम आने वाली विद्युत युक्तियों की कार्यविधि
  • रख – रखाव एवं उपयोग में लेते समय सावधानियाँ ( Working , maintenance and precautions during use of house hold electrical appliances )
  • अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी ( Space and information technology )
  • भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम ( Space research programmer of India )
  • सूचना प्रौद्योगिकी ( Information technology )
  • आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली ( General terminology related to genetics )
  • मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम ( Mental’s law of inheritance )
  • गुणसूत्रों की संरचना ( Structure of Chromosomes )
  • न्यूक्लिक अम्ल ( Nucleic Acids )
  • प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त ( Central dogma of protein synthesis )
  • मनुष्य में लिंग निर्धारण ( Sex determination in human )
  • पर्यावरण अध्ययन ( Environmental study )
  • पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना ( Structure of ecosystems )
  • पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक ( Biotic factors of ecosystem )
  • पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह ( Energy flow in ecosystem )
  • जैव भू रसायनिक चक्र ( Biogeochemical cycles )
  • जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी ( Biotechnology General information )
  • जैव – पेटेन्ट ( Bio – patent ) ; नई पादप किस्मों का परिवर्धन ( Development of new plant varieties )
  • ट्रांसजेनिक जीन या पराजीनी जीव ( Transgenic organisms ) |
  • जन्तुओं का आर्थिक महत्व ( Economic importance of animals )
  • पादपों का आर्थिक महत्व ( Economic importance of plants ) ।
  • रक्त समूह ( Blood groups )
  • रक्ताधान ( Blood transfusion )
  • आर . एच . कारक ( Rh factor ) रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य ( Pathogens and human health )
  • कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य ( Malnutrition and human health )
  • मानव रोग कारण एवं निवारण ( Human disease Causes and cures ) |
Indian History CET Syllabus 2022 Topic Wise 
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर विशेष बल के साथ राजस्थान और भारत का इतिहास :
  • भारतीय इतिहास की महत्त्वपूर्ण घटनाएं ,
  • 19 वीं एवं 20 वीं शताब्दी में सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन –
  • विभिन्न अवस्थाएं ,
  • इनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्त्ता एवं उनका योगदान 1857 की क्रान्ति में राजस्थान का योगदान ,
  • राजस्थान में जनजाति व किसान आन्दोलन ,
  • राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आंदोलन स्वातंत्र्योत्तर राष्ट्र निर्माण राष्ट्रीय एकीकरण एवं राज्यों का पुनर्गठन नेहरू युग में सांस्थानिक निर्माण ,
  • विज्ञान एवं तकनीकी का विकास ।
Indian Economic CET Syllabus 2022 Topic Wise 
  • भारत की अर्थव्यवस्था : बजट निर्माण ,
  • बैंकिंग ,
  • लोक – वित्त ,
  • वस्तु एवं सेवा कर ,
  • राष्ट्रीय आय ,
  • संवृद्धि एवं विकास का आधारभूत ज्ञान राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियाँ सब्सिडी ,
  • लोक वितरण प्रणाली ई – कॉमर्स अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र :
  • कृषि ,
  • उद्योग ,
  • सेवा एवं व्यापार क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति ,
  • मुद्दे एवं पहल । हरित क्रान्ति ,
  • श्वेत क्रान्ति एवं नीली क्रान्ति । पंचवर्षीय योजनाएं एवं नियोजन प्रणाली । प्रमुख आर्थिक समस्याएं एवं सरकार की पहल , आर्थिक सुधार एवं उदारीकरण ।
Indian Geography CET Syllabus 2022 Topic Wise 
  • भारत का भूगोल : भौतिक स्वरूपः पर्वत ,
  • पठार ,
  • मरूस्थल एवं मैदान जलवायु एवं मानसून तंत्र प्रमुख नदियाँ ,
  • बांध ,
  • झीलें एवं सागर वन्य जीव जन्तु एवं अभयारण्य प्रमुख फसलें- गेहूँ ,
  • चावल ,
  • कपास ,
  • गन्ना ,
  • चाय एवं कॉफी प्रमुख खनिज – लौह अयस्क ,
  • मैंगनीज ,
  • बॉक्साइट एवं अभ्रक ऊर्जा संसाधन- परम्परागत एवं गैर – परम्परागत प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक प्रदेश राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन के साधन एवं व्यापार
Rajasthan CET Basic Computer Syllabus 2022 Topic Wise 
  • Characteristics of Computers,
  • Computer Organization including RAM, ROM, File System
  • Input Devices Computer Software, relationship between Hardware and Software,
  • Operating System,MS-Office (exposure of Word, Excel/spread sheet, Power Point)
Rajasthan CET Reasoning Syllabus 2022 Topic Wise 
    • Statement and Assumptions, Statement and Argument, Statements and Conclusion,
    • Courses of Action.
    • Analytical Reasoning.Logical Reasoning (Deductive, Inductive, Abductive)
  • Mental Ability
    • Number series, Letter series, Odd man out, Coding-Decoding, Problems relating to
    • Relations, Shapes and their sub sections.
    • Basic Numeracy :
    • Elementary knowledge of Mathematical and Statistical Analysis.
    • Number System, Order of Magnitude, Ratio and Proportion, Percentage, Simple and
    • Compound Interest, Data Analysis (Tables, Bar diagram, Line graph, Pie-chart).
Rajasthan CET Exam Important Links 
Rajasthan CET Syllabus 2022 PDF Download 
Rajasthan CET Completed Online Course 
Rajasthan CET Hand Written Notes 
Official Website

 

About The Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Leave a Comment

Close This Ads
Join WhatsApp Channel