आयोग व परिषदें से संबंधित प्रश्न PDF Aayog or Prishade Important Questions से संबंधित प्रश्न PDF – अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो आयोग व परिषदें से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। आयोग व परिषदें से संबंधित 30 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही आयोग व परिषदें से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
आयोग व परिषदें
Q1.क्षेत्रीय परिषदों का गठन किसके द्वारा किया जाता है ?
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.लोकसभाध्यक्ष
D.गृह मंत्री
Ans: A
Q2.सामान्यत: किसी क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता कौन करता है ?
A.लोकसभाध्यक्ष
B.प्रधानमंत्री
C.केन्द्रीय गृह मंत्री
D.उप-प्रधानमंत्री
Ans: C
Q3.क्षेत्रीय परिषदों का सृजन हुआ है –
A.संविधान द्वारा
B.संसदीय कानून द्वारा
C.सरकारी संकल्प द्वारा
D.राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
Ans: B
Q4.क्षेत्रीय परिषदें (Zonal Councils) –
A.विधि निर्माणकारी इकाइयां है
B.परमार्शदात्री इकाइयां है
C.प्रशासकीय इकाइयां है
D.उपर्युक्त सभी
Ans: B
Q5क्षेत्रीय परिषदों के गठन के सम्बन्ध में किस वर्ष प्रावधान किया गया ?
A.1950 ई.
B.1951 ई.
C.1956 ई.
D.1957 ई.
Ans: C
Q6.निम्नलिखित में से कौन संविधाननेत्तर और विधिबाह्य निकाय है ?
A.राष्ट्रीय विकास परिषद
B.राष्ट्रीय एकता परिषद
C.योजना आयोग
D.उपर्युक्त सभी
Ans: D
Q7.योजना आयोग से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है ?
A.संघ लोक सेवा आयोग
B.अल्पसंख्यक आयोग
C.निर्वाचन आयोग
D.वित्त आयोग
Ans: D
Q8.योजना आयोग ने संघवाद को निरस्त कर दिया है’ – यह किसका विचार है ?
A.बी. आर. अम्बेडकर
B.अशोक चंदा
C.जवाहरलाल नेहरु
D.के. एस. हेगड़े
Ans: B
Q9.योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
A.1950
B.1951
C.1952
D.1949
Ans: A
Q10.योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?
A.10 मार्च, 1950
B.15 मार्च, 1950
C.16 मार्च, 1951
D.20 मार्च, 1950
Ans: B
Q11.पंचवर्षीय योजनाओं के मसौदे को अंतिम रूप से कौन स्वीकृति प्रदान करता है ?
A.राष्ट्रपति
B.योजना आयोग
C.राष्ट्रीय विकास परिषद
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: C
Q12.राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य संबंध होता है –
A.पंचवर्षीय योजना को अनुमोदन से
B.ग्राम विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन से
C.विकास परियोजनाओं के निर्माण से
D.केंद्र राज्य वित्तीय संबंध में
Ans: A
Q13.भारत की पंचवर्षीय योजना अंतिम रूप से अनुमोदित की जाती है –
A.योजना आयोग द्वारा
B.राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
C.वित्त आयोग द्वारा
D.निर्वाचन आयोग द्वारा
Ans: B
Q14.निचे दिए गए दो वक्तव्यों पर विचार कीजिए – कथन (A) : राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन योजना आयोग द्वारा निर्मिंत योजना का पर्यवेक्षण और समन्वयन करने के लिए किया गया | कारण (R) : योजना आयोग मूलत: एक विशेषज्ञ निकाय्हाई जिसमें राज्य सरकारों की प्रतिनिधि नहीं होते | इन वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन – विकल्प सही है ?
A.A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है |
B.A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या नहीं है |
C.A सही है, लेकिन R गलत है
D.A गलत है, लेकिन R सही है |
Ans: A
Q15.भारत में राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित संस्थाओं में से कौन-सी संविधानेतर और विधितर संस्था / संस्थाएं हैं ? 1. राष्ट्रीय विकास परिषद 2 राज्यपाल सम्मेलन 3. आंचलिक परिषदें 4. अन्तर्राज्यीय परिषद
A.1 और 2
B.1,3 और 4
C.3 और 4
D.केवल 4
Ans: D
Q16.केंद्र-राज्य वित्तीय सम्बन्धों का निर्धारण कौन करता है ?
A.योजना आयोग
B.वित्त मंत्रालय
C.वित्त आयोग
D.सरकारिया आयोग
Ans: C
Q17.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग का गठन किया जाता है ?
A.अनु. 249
B.अनु. 368
C.अनु. 280
D.अनु. 141
Ans: C
Q18.वित्त आयोग में अध्यक्ष के अतिरिक्त कितने सदस्यों की व्यवस्था है ?
A.3
B.4
C.5
D.कोई सीमा नहीं
Ans: B
Q19.निम्नलिखित में से किस सेवानिवृत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया, जबकि ऐसी नियुक्ति करने पर वर्जना है ?
A.के. संथानम
B.ए. के. चंदा
C.महावीर त्यागी
D.जे. पी. शेलट
Ans: B
Q20.प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
A.के. सी. नियोगी
B.एन. के. पी. साल्वे
C.के. सी. पन्त
D.के. संथानम
Ans: A