WhatsApp Telegram

SSC CPO SI Recruitment 2024:Form Apply Last Date 28th March 2024

Join Our WhatsApp Channel

Delhi Police Si Vacancy 2024 Online Form Date Delhi Police Si Syllabus 2024 Delhi Police Sub Inspector Salary Delhi Police Si Age Limit SSC CAPF Si Recruitment 2024 SSC Si Recruitment 2024 SSC CPO Bharti 2024 SSC CPO SI Recruitment 2024 एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 – सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है| एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 का एग्जाम करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट की है। जो SSC CPO भर्ती 2024 के लिए एलिजिबल है। वह विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 04th March 2024 to 28th March 2024 के मध्य आवेदन कर सकता है। SSC CPO भर्ती 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस ,फॉर्म फीस, सिलेबस आदि की जानकारी इस आर्टिकल मे दी हुई है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

SSC CPO Bharti 2024 Important Point

Name of the Authority SCC
Posts Name SI
Total Post 4600+
Form Start Date 04th March 2024
Form Last Date 28th March 2024
Exam Date 9th, 10th, 13th May 2024
Work Location All India
Official Website ssc.gov.in
Article category Job update

लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी फॉलो करें

Join WhatsApp Group
Join WhatsApp Channel
Join Telegram Channel

Delhi Police SI Bharti 2024 Latest Update

ताजा अपडेट के अनुसार SSC ने Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार SSC CPO भर्ती 2024 के ऑनलाइन फॉर्म 04th March 2024 to 28th March 2024 के मध्य भरे जा रहे हैं। जो विद्यार्थी एलिजिबल हैं। वह फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले अपना फॉर्म भर दें।

SSC CPO Vacancy 2024 Post Wise

S. No. Post Total Vacancies
1 Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-Male 125
2 Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-Female 61
3 Sub-Inspector (GD) in CAPFs-Male 4001
4 Sub-Inspector (GD) in CAPFs-Female 308
Total 4187

SSC CPO Recruitment 2024 Eligibility Criteria

उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate + A valid Driving License for LMV (Motorcycle and Car) होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता के समान होना चाहिए।

SSC CPO Age Limit

इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की निम्न आयु सीमा होनी चाहिए।

  • न्यूनतम आयु सीमा – 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 25 वर्ष
  • आयु की गणना 01th August 2024 को आधार मानकर की जाएगी
  • ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

SSC CPO Bharti 2024 Application Fee 

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/MBC के आवेदक हेतु : Rs 100/-
  • नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के OBC/MBC/EWS के आवेदक हेतु : Rs 100/-
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के SC /ST के आवेदन हेतु : Rs 0/-
SSC CPO Selection Process
  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • कौशल परीक्षा (PET, PST)
  • डॉक्यूमेंट सत्यापन (Document Verification)

SSC CPO Bharti 2024

एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार SSC के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं| एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है। Or नीचे दिए गए लिंक “ऑनलाइन आवेदन करें(Online Apply Here)” पर क्लिक करें
  • अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म को सही-सही भरने के पश्चात, अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेवे।

SSC CPO Bharti 2024 Direct Link

इस भर्ती का फॉर्म भरने से पहले इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके के अच्छी तरह से पढ़ ले। उसके बाद अगर आप एलिजिबल है तो आप फोरम आप खुद या अपने नजदीकी मित्र से भरा सकते हैं।

Online Apply Here
Download Official Notification
SSC CPO Syllabus Download
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
SSC CPO Best Book
SSC CPO Salary Chart 
Official Website

 

About The Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 12+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Leave a Comment

Close This Ads
Join WhatsApp Channel