Rajasthan Pashu Paricharak Salary 2025-यदि आप राजस्थान परिचारक पद के लिए तैयारी कर रहे हो तो आपके अंदर यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा। कि आखिरकार यदि आपका इस पद पर चयन हो जाता है और आप इस पद पर कार्य करने लग जाते हो तो आपको उसे समय के बीच में कितनी सैलरी मिलने वाली है। यदि आपके अंदर यह सवाल है तो आप सही जगह पर आ चुके हो।क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान पशु परिचारक के पद पर काम करने वाले व्यक्तियों को जो वेतन मिलता है। उसका खुलासा करने वाले हैं आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपके अंदर इस बात को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचाने वाला है। क्योंकि हम आपको इस पद पर काम करने वाले व्यक्तियों को जितनी भी सैलरी मिलती है। उसके बारे में आपको बारीकी से जानकारी प्रदान करने वाले हैं। तो आईए फिर ज्यादा देरी न करते हुए इसके बारे में जानना और समझना शुरू करते हैं।
Pashu Paricharak Salary In Rajasthan
यदि इस पद पर किसी व्यक्ति का चयन हो जाता है और वह इस पद पर कार्य करने लगता है और व्यक्ति जब अपनी 2 वर्ष की ट्रेनिंग पूरी कर लेता है। तो व्यक्ति के हाथ में हर महीने 29261 रुपए की सैलरी आई है। यह वेतन लगातार व्यक्ति को हर महीने मिलता रहता है जब तक व्यक्ति का प्रमोशन नहीं होता है।
In Hand Salary | 29261 |
Grade Pay | 1700 |
Pay Matrix | L 7 |
During Training Salary | 16000 |
Article Category | Salary Chart |
Official Website | rssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Pashu Paricharak Salary Structure
इस बात पर जब कोई व्यक्ति कार्य करने लग जाता है तो उसे व्यक्ति को ग्रेड पर मिलता है बेसिक सैलरी मिलती है इसी के साथ में व्यक्ति को महंगाई भत्ता भी दिया जाता है इतना ही नहीं व्यक्ति को घर किराया पर तभी दिया जाता है। Basic Salary+DA+HRA+Grade Pay =in hand salary
Rajasthan Animal Attendant Allowances
इस पद पर यदि आप कार्य करने लग जाते हो तो आपको पहले बेसिक सैलरी दी जाती है इस बेसिक सैलरी के हिसाब से आपको अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं जिसकी वजह से आपकी सैलरी काफी ज्यादा बढ़ जाती है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए जानते हैं कि जब इस पद पर आप कार्य करने लग जाते हो तो आपको कौन से दूसरे लाभ मिलने वाले हैं।
DA : इस पद पर जब आप कार्य करने लग जाते हो तो आपको बेसिक सैलरी का 42% हिस्सा अतिरिक्त महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाता है यानी कि इस पद पर यदि आपका आदेश अगर लग जाती हो तो आपके करीब 8862 की ज्यादा कमाई होने वाली है।
HRA : इस पद पर जब आप कार्य करने लग जाओगे तो आपके घर किराया भत्ता भी दिया जाएगा यह अलग-अलग लोकेशन के ऊपर निर्भर करने वाला है यदि आपकी पोस्टिंग ग्रामीण इलाके में होती है तो आपको 9% की दर से घर किराया बता दिया जाएगा और यदि आपकी पोस्टिंग शायरी इलाके में होती है तो आपको 18% की दर से घर किराया बता दिया जाएगा 9% के हिसाब से देखा जाए तो आपको 1899 घर किराया पट्टा मिलने वाला है वही 18% के मुताबिक आपको 3798 रुपए का घर किराया भत्ता मिलने वाला है।
Rajasthan Pashu Paricharak Deductions
Particulars | Deductions |
GPF | 1500 |
SI & RGHS | 300 & 800 |
TDS and other taxes like Education Cess will be deducted.
Total Deduction = 1500 + 300 + 800 = 2600 Gross Salary = 21100 + 8862 + 1888 = 31861 |
|
In hand Salary = 31861 – 2600 = 29261 |
Rajasthan Pashu Paricharak Salary In Hand
जब कोई व्यक्ति राजस्थान पशु परिचारक के पद पर कार्य करने लगता है तो उसे व्यक्ति को बेसिक सैलरी के साथ में कई सारे भत्ते भी मिलने लगते हैं जिसके कारण व्यक्ति की सैलरी काफी ज्यादा हो जाती है। व्यक्ति की सैलरी करीब 31861 रुपए होती है। लेकिन इसमें से हर महीने कुछ डिडक्शन भी कर लिया जाता है।जो व्यक्ति की सैलरी काटी जाती है वह उसे रिटायर्ड होने के बाद में प्रधान करी जाती है हर महीने करीब 2600 रुपए काट लिए जाते हैं। इसके बाद में व्यक्ति के हाथ में मात्र₹29261 रुपए ही आ पाते हैं।
Rajasthan Animal Attendant Annual Package
इस पद पर जब कोई व्यक्ति कार्य करने लग जाता हेतु उसे व्यक्ति को आखिरकार 1 वर्ष के अंदर कितनी सैलरी मिलने वाली है यह सवाल आपके अंदर अवश्य होगा इस पद पर जब कोई व्यक्ति कार्य करने लग जाता है तो उसे व्यक्ति को 1 वर्ष के अंदर करीब 3 लाख 51 हजार 132 रुपए की सैलरी मिलती है।
Rajasthan Pashu Paricharak Training Period
इस पद पर जब कोई व्यक्ति कार्य करने लग जाता है तो उसे व्यक्ति को सबसे पहले 2 वर्ष की अपनी ट्रेनिंग पूरी करनी होती है। ट्रेनिंग के दौरान करीब व्यक्ति को 16000 रुपए के आसपास वेतन दिया जाता है।
Rajasthan Pashu Paricharak Grade Pay
इस पद पर जब कोई व्यक्ति कार्य करने लगता है तो उसे ग्रेड पर भी दिया जाता है इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को 1700 रुपए का ग्रेड पे दिया जाता है।
Rajasthan Pashu Paricharak Job Profile
ज्यादातर व्यक्तियों के अंदर यह सवाल रहता है कि यदि उनका चयन राजस्थान पशु परिचारक के पद पर हो जाता है तो आखिरकार उनका क्या कार्य करना पड़ेगा तो जिससे कि नाम से ही पता चल रहा है आपको पशुओं की देखभाल का कार्य करना होगा आपको उनके भोजन पर ध्यान देना होगा यही कार्य रहने वाला है आपका इस पद पर।
Rajasthan Pashu Paricharak Career Growth
यदि आप इस पद की तैयारी कर रहे हो तो आपके अंदर यह सवाल अवश्य उठा होगा कि यदि आपका चयन राजस्थान पशु परिचारक पर हो जाता है तो आखिरकार आपको भविष्य में क्या लाभ मिलने वाला है।तो हर 9 वर्ष के अंदर आपका यहां पर प्रमोशन होता है जैसे ही आपका प्रमोशन होता है उसके बाद में आपकी सैलरी को बढ़ा दिया जाता है यदि किसी कारणवश आगे का पद खाली नहीं होता है तो भी आपका प्रमोशन हो जाता है और आपको उसे पद के हिसाब से सैलरी मिलने लग जाती है।
Relevant Links for Rajasthan Pashu Paricharak Exam 2025 |
||||||||
Rajasthan Pashu Paricharak Exam 2025 | ||||||||
Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2025 |