WhatsApp Telegram

राजस्थान में खनिज सम्पदा क्वेश्चन PDF

Join Our WhatsApp Channel

Rajasthan ke khanij questions राजस्थान में खनिज सम्पदा Top 30 Questions राजस्थान के खनिज से संबंधित प्रश्न PDF राजस्थान के खनिज से संबंधित प्रश्न mcq राजस्थान में खनिज सम्पदा से संबंधित प्रश्न राजस्थान के खनिज questions राजस्थान के खनिज से सम्बंधित प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर PDF राजस्थान में खनिज सम्पदा पर RSSB/ RSMSSB Exam में पूछे गए प्रश्नोत्तर राजस्थान के खनिज से संबंधित प्रश्न rajasthan khanij mcq- अगर आप राजस्थान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो राजस्थान के खनिज से संबंधित प्रश्न उत्तर राजस्थान हर बार एग्जाम पूछा जाता है। राजस्थान के खनिज से संबंधित 30 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही राजस्थान की खनिज सम्पदा से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई !

राजस्थान में खनिज सम्पदा क्वेश्चन

1. राजस्थान राज्य टंगस्टन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी

(a) 22 अगस्त, 1987
(b) 2 मार्च, 1967
(c) 22 जून, 1985
(d) 22 नवम्बर, 1983

Ans :-(d)

2. राजस्थान में खनिज विकास हेतु ‘विजन-2020’ नामक दीर्घकालीन योजना कब जारी की गई ?

(a) 15 अगस्त, 2005
(b) 15 अगस्त, 2000
(c) 15 अगस्त, 2007
(d) 15 अगस्त, 2002

Ans :- (a)

3. केरल की तटवर्ती रेत में पाये जाने वाला मोनोजाइट किसका अयस्क है

(a) यूरेनियम
(b) कैडमियम
(c) सोडियम.
(d) थोरियम

Ans :-(d)

4. निम्न में से बाड़मेर में स्थित तेल क्षेत्र है

(a) सरस्वती तेल क्षेत्र
(b) रागेश्वरी तेल क्षेत्र
(c) कामेश्वरी तेल क्षेत्र
(d) उक्त सभी

Ans :-(d)

5. राजस्थान में वर्मीक्यूलाइट का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है

(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) सिरोही
(d) डूंगरपुर

Ans :-(b)

6. वह खनिज जिसका मुख्यतः उपयोग विकिरणों से रक्षा के कार्य में आता है

(a) जस्ता
(b) सीसा
(c) अभ्रक
(d) यूरेनियम

Ans :- (b)

7.वनस्पति तेल व खनिज तेल को साफ करने में प्रयुक्त होने वाला खनिज है

(a) क्वार्ट्ज
(b) बेन्टोनाइट
(c) बेराइट्स
(d) कैल्साइट

Ans:- (b)

8. सीसा-जस्ता के उत्पादक में राजस्थान का देश में स्थान है

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

Ans :- (a)

9. राजस्थान में जास्पर के भंडार है

(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) सीकर
(d) अजमेर

Ans :- (a)

10. बासड़ी-बोरोदा क्षेत्र में किस खनिज के अथाह भण्डार उपलब्ध हैं?

(a) प्राकृतिक गैस
(b) लिग्नाइट
(c) स्वर्ण
(d) जिप्सम

Ans:-(C)

Read Also

Topic Wise Completed Rajasthan History Impotent Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Economy Impotent Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Polity Impotent Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan Geography Impotent Questions Answer
Topic Wise Completed Rajasthan arts and Culture Impotent Questions Answer

11. ‘लाजवर्द पत्थर’ कहाँ मिला है?

(a) पाली
(b) सिरोही
(c) बूँदी
(d) बाँसवाड़ा

Ans :-(b)

12. नागौर जिले में डेगाना (भाकरी) निम्न खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है –

(a) घीया पत्थर
(b) जिप्सम
(c) टंगस्टन
(d) ताँबा

Ans:-(c)

13. राज्य में वर्तमान में कौनसे खनिजों का उत्खनन कम हो रहा है

(a) अभ्रक, पन्ना, टंगस्टन
(b) पन्ना, फायर क्ले, मैंगनीज
(c) मैंगनीज, टंगस्टन, पन्ना
(d) टंगस्टन, मैंगनीज, टेलकम पाउडर

Ans:-(c)

14. कौनसा खनिज हरे रंग का होने के कारण (हरि अग्नि) भी कहलाता है

(a) संगमरमर
(b) जास्पर
(c) पन्ना
(d) बेराइट्स

Ans:-(c)

15. राज्य में जिप्सम का सबसे अधिक खनन किस क्षेत्र में होता है

(a) अरावली पर्वतीय
(b) पश्चिमी मरुस्थलीय
(c) दक्षिणी-पूर्वी पठारी
(d) पूर्वी मैदानी

Ans:-(b)

16. खनिजों के सन्दर्भ में राजस्थान को कहा जाता है –

(a) अजायबघर
(b) खनिज संग्रहालय
(c) खनिज घर
(d) खनिजों की खान

Ans:-(a)

17.घीया पत्थर का उपयोग किसमें किया जाता है

(a) साबुन
(b) टैलकम पाउडर
(c) कीटनाशक दवाईयाँ
(d) उपरोक्त सभी में

Ans:- (d)

18. अति मुलायम खनिज, टाल्क (सोपस्टोन) मुख्यत: है

(a) मैंगनीज सिलीकेट
(b) मैंगनीशियम सिलीकेट
(c) सोडियम फॉस्फेट
(d) सोडियम सिलीकेट

Ans:-(b)

19. वह क्या उत्पादन है, जो चुरू-बीकानेर की गंगानगर पेट्टी में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है जो कि
(i) पर्यावरण प्रदूषण का कारण है,
(ii) मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में काम आता है, तथा
(iii) गुणात्मक संवर्धन (वेल्यू एडिशन) के उपरांत उसका उपयोग स्वास्थ्य तथा निर्माण क्षेत्र (सेक्टर) में होता है ?

(a) चूने का पत्थर (लाइम स्टोन)
(b) लिग्नाइट
(c) मुल्तानी मिट्टी
(d) जिप्सम

Ans:-(d)

20. कौनसा सुमेलित नहीं है? खनिज खनन क्षेत्र
खनिज                         खनन क्षेत्र
(a) जिप्सम                 जामसर
(b) मैंगनीज              लीलवानी
(c) तामड़ा                राजमहल
(d) फेल्सपार             डेगाना

Ans:-(d)

Rajasthan Education News Recent Update 

Latest Jobs Update
Latest Exams Syllabus
Latest Best Books Reviews
Rajasthan GK Questions Answer
India GK Questions Answer
latest Exam Previous Year Paper
latest Exams Admit Card
Latest Exams Results
Latest Exam Hand Written Notes
Latest Jobs Salary Chart
Latest University Update
Latest Board Update 
Latest Govt Yojana Update 
latest Entrance Exam Update 

21. राजस्थान के नाथरा की पाल क्षेत्र में कौनसा खनिज पाया जाता है

(a) लौह अयस्क
(b) ताँबा
(c) सीसा व जस्ता
(d) मँग्नीज

Ans :-(a)

22. देश में गार्नेट के सर्वाधिक भंडार है

(a) तमिलनाडु
(b) आंध्रप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) झारखंड

Ans:-(a)

23. राज्य में मिलने वाला लिग्नाइट कोयला संबंधित है?

(a) पुराजीवी महाकल्प से
(b) मध्यजीवी महाकल्प से
(c) आद्य महाकल्प से
(d) नवजीवी महाकल्प से

Ans:-(d)

24. कासनाऊ-इग्यार (नागौर) में किसकी खोज हुई है

(a) कोयला
(b) खनिज तेल
(c) प्राकृतिक गैस
(d) सोना

Ans:-(a)

25. असुमेलित विकल्प चुनिए

खनिजं                          उत्पादक क्षेत्र
(a) अभ्रक                      जैसलमेर
(b) स्लेट पत्थर                अलवर
(c) तामड़ा                   राजमहल, टोंक
(d) हीरा                       केसरपुरा

Ans:-(a)

26. रायसीना व वसुव क्षेत्र किस जिले में है और क्यों प्रसिद्ध है

(a) अजमेर, लोहा
(b) झुंझुनूं, टंगस्टन
(c) चित्तौड़गढ़, संगमरमर
(d) जयपुर, चीनी मिट्टी

Ans:-(d)

27. एशिया का सर्वश्रेष्ठ सीसा-जस्ता भंडार पाया गया है

(a) गोटन-नागौर
(b) राजपुरा – दरीबा में
(c) चित्तौड़गढ़
(d) नीमकाथाना में

Ans :- (c)

28. आदित्य सीमेंट लि. कहाँ स्थित ह

(a) जावर में

(b) खारिया खंगार – जोधपुर
(c) रामपुरा-आगूचा में
(d) पिण्डवाड़ा-सिरोही

Ans:-(c)

29. राज्य में लघु खनिज पार्क की स्थापना वाले स्थान कहाँ-कहाँ पर है

(a) मिश्रपुरा (दौसा)
(b) धोईन्दा (राजसमंद)
(c) करौली
(d) उपरोक्त सभी

Ans :-(d)

30. कसनाऊ-इग्यार क्षेत्र में किस खनिज के भंडार हैं

(a) कैल्साइट
(b) नमक
(c) गेरू
(d) लिग्नाइट

Ans:-(d)

Important Links

PDF Download Now
Join WhatsApp Channel Now
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Download Our Mobile App

 

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel