WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Inspire Award Manak Yojana 2023 : स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 10,000 जीतने और पूरे भारत में अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का मौका दीया भारत सरकार नें

Inspire Award Manak Yojana 2023 , Inspire Award Yojana Manak yojana Last date , Inspire Award Manak Yojana age , Inspire Award Manak Yojana eligibility 2023 , How to apply Inspire Award Manak Yojana 2023 Inspire Award Manam Yojana Process in hindi, Inspire Award Manak Yojana Full details in hindi , Inspire award Manak Yojana Registration process : 

भारत सरकार भारत के बच्चों को रचनात्मक बनाने के लिए और उनके भविष्य को अच्छा करने के लिए हजारों प्रयास करती रहती है उनमें से ही भारत सरकार ने वर्तमान समय में एक शानदार प्रयास करना शुरू किया है जिसके तहत विद्यार्थियों को ₹10000 जीतने का मौका मिलेगा इसी के साथ में विद्यार्थी पूरे देश में अपनी पहचान बना सकेंगे और पहचान के दम पर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें और विद्यार्थी का सपना होता है कि वह पढ़ाई करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करें तो यह मौका भारत सरकार ने यह आपको इंस्पायर अवार्ड योजना के माध्यम से आपके जैसा होगा कि आखिरकार यह इंस्पायर अवार्ड मानक योजना क्या है और और कैसे इंस्पायर अवार्ड योजना से आप ₹10000 जीत सकते हो इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के ₹10000 पाने के लिए आपको क्या करना होगा आइए इन सभी बातों पर चर्चा करते हैं ।

Inspire Award Manak Yojana Kya hai in hindi ( इंस्पायर अवार्ड मानक योजना क्या है )

पहले तो आइए जानते हैं इस योजना के पूरे नाम के बारे में इंस्पायर का फुल फॉर्म innovation in science pursuit for inspired research होता है यह योजना डीएसपी के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में से एक प्रमुख योजना है वहीं इसमें जो दूसरा शब्द आ रहा है मानक उसका पूरा नाम million mind argumenting National Aspiration and knowledge है । इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई कला को उजागर करना है और उनकी अध्ययन में रुचि बढ़ाना है और उन्हें प्रेरित करना है ऐसी योजना की वजह से विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अंदर रचनात्मकता का विकास होगा और बच्चे अलग-अलग विचारों के बारे में सोच सकेंगे इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत एक विद्यालय में से 5 सबसे अच्छे विचारों को पर अपलोड किया जाएगा इनमें से फिर विभाग कुछ अच्छे विचारों का चयन करेगा और उन छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिलेगा तो अब आपको समझ में आ गया होगा कि आखिरकार यह इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना है क्या और इसका क्या उद्देश्य है।

Inspire Award Manak Yojana Eligibility Test 2023

जो कोई भी छात्र इस योजना में भाग लेगा तो उसको एक प्रोसेस से गुजरना होगा तब जाकर उस छात्र का इस योजना के तहत चयन होगा इस योजना में भाग लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय कर दी गई है इस योजना के तहत मात्र कक्षा 6 से 10 वीं में पढ़ने वाले छात्र ही भाग ले सकेंगे जो भी छात्र इस में भाग लेगा वह भारत का मूल निवासी होना चाहिए और जो भी छात्र इस योजना में भाग लेने जा रहा है उस छात्र का किसी बैंक में खाता होना चाहिए और बैंक खाता चालू होना चाहिए विद्यार्थी किसी भी स्कूल का हो सकता है प्राइवेट विद्यार्थी और सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी भी इसमें भाग ले सकते हैं।

Inspire Award Manak Yojana Age Limit 2023

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कुछ उम्र निर्धारित करें गई है इसी उम्र के बीच के विद्यार्थी योजना में भाग ले सकते हैं पैर अवार्ड मानक योजना के लिए उम्र 10 वर्ष से लेकर 15 वर्ष निर्धारित की गई है।

Inspire Award Manak Yojana important document 2023

इंस्पायर अवॉर्ड माणक योजना में भाग लेने के लिए आपके पास में कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्र के पास में खुद की पहचान करने के लिए आधार कार्ड होना चाहिए किसी के साथ में आवेदन करने वाले छात्र के पास में मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए किसी के साथ में छात्र के पास में चालू बैंक खाता होना चाहिए छात्र के पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ने वाली है इसी के अलावा चालू मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ने वाली है।

Inspire Award Manak Yojana selection process 2023

इंस्पायर अवार्ड मारने की योजना के तहत यदि आप भाग लेना चाहते हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इसमें आपको करना क्या होगा इस योजना के लिए कुछ दिशानिर्देश बनाए गए हैं विभाग की तरफ से ऐसी योजना की शुरुआत विद्यालय से होगी विद्यालय के अंदर आपस में ही पक्षों से विचार मांगे जाएंगे वह उस विद्यालय कक्षा 6 से कक्षा दसवीं के बीच के विद्यार्थी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे उनमें से फिर जो भी विचार सबसे बढ़िया लगेंगे उनमें से पांच विचारों का चयन किया जाएगा और फिर उसे विभाग की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया जाएगा फिर इसमें से राज्य स्तर पर जितने भी विचार आएंगे उनमें से सभी में से 10% विचारों का चयन किया जाएगा और फिर एंड 10% विचारों का चयन कर लेने के बाद में इन्हें आगे भेज दिया जाएगा और फिर अंत में राष्ट्रीय स्तर पर जो वह 10% विचार आए हैं उनमें से भी 10% विचारों का चयन किया जाएगा और फिर उन्हें ₹10000 की राशि दी जाएगी इसी के साथ में उन्हें राष्ट्रपति से सम्मानित होने का मौका भी दिया जाएगा जिसके कारण छात्र का पूरे भारतवर्ष में नाम हो जाएगा और उसकी पहचान बन जाएगी ।

Inspire Award Manak Yojana Important Date 2023

जो भी छात्र इंस्पायर अवॉर्ड माणक योजना के तहत आवेदन करना चाहता है कुछ छात्र को इसकी अंतिम तारीख के बारे में पता होना चाहिए कि मां की तरफ से इंस्पायर अवॉर्ड माणक योजना के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त 2023 निर्धारित करी गई है वर्तमान समय में इसके लिए आवेदन शुरू हुए आप अभी से ही आवेदन कर सकते हैं।

How to apply inspire award Manak Yojana 2023

ऊपर बताए गई जानकारी को पढ़ने के बाद भी यदि आप इस योजना के तहत को पात्र पाते हो तो आप नीचे बताए गए तरीके से इसमें आवेदन कर सकते हो इस योजना के तहत सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल निजी स्कूल के सहायक स्कूल केंद्रीय स्कूल राज्य स्कूल सभी विद्यार्थियों के छात्र आवेदन कर सकते हैं आप इसमें आवेदन राज्य शिक्षा प्राधिकरण के माध्यम से कर सकते हो आप इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हो।

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को EMIAS PORTAL पर जाना होगा ।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाओगे फिर यहां पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के नाम से विकल्प दिखाई देगा फिर आपको उस पर क्लिक कर देना।
  • फिर अब आपको इसमें अपनी जानकारी भरना है और जानकारी पर देने के बाद में अंत में आपको फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जरूरी जानकारी पर देने के बाद में पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा फिर इसमें आप लोग इन कर सकते हो अपने यूजर नेम और पासवर्ड डालकर।
  • फिर लॉगिन कर लेने के बाद में यहां पर आपसे आपके विद्यालय के यूटीआईएएस कोड मांगे जाएंगे आपको उन्हें भरना होगा यहां पर यह कोर्ट 11 डिजिट का होता है।
  • स्पोर्ट के बारे में जानने के लिए आप अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकते हो।
  • और यदि आप बिना किसी झंझट केस में आवेदन करना चाहते हो तो अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से भी इसके बारे में बात कर सकते हो वह भी आपका आवेदन कर देंगे।

Important Links

Download Official Notification
…………….
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

Rajasthan Education News Recent Update 

Latest Jobs Update
Latest Exams Syllabus
Latest Best Books Reviews
Rajasthan GK Questions Answer
India GK Questions Answer
latest Exam Previous Year Paper
latest Exams Admit Card
Latest Exams Results
Latest Exam Hand Written Notes
Latest Jobs Salary Chart
Latest University Update
Latest Board Update 
Latest Govt Yojana Update 
latest Entrance Exam Update 

 

Inspire Award Manak Yojana frequently asked question 

Q 1. इंस्पायर्ड अवार्ड  मानक योजना मैं आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है

Ans इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2023 निर्धारित करी गई है 

Q 2. इंस्पायर्ड अवार्ड मानक योजना में कौन सी कक्षा के छात्र आवेदन कर सकते हैं

Ans इस योजना के तहत कक्षा 6 से लेकर कक्षा दसवीं के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं ।

Q 3 इंस्पायर्ड मानक  योजना में आवेदन कैसे करें  

Ans. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

 

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel