WhatsApp Telegram

2nd Grade Teacher Salary In Rajasthan In Hindi-2nd Grade Salary In Rajasthan

Join Our WhatsApp Channel

2nd Grade Teacher Salary In Rajasthan In Hindi –भारत के अंदर मौजूद अलग अलग राज्य अलग-अलग समय में अलग-अलग भर्तियां निकालते रहते हैं इनमें से एक भर्ती राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर की भी है जिस किसी व्यक्ति का इस भर्ती के तहत इस पद पर चयन होता है उस व्यक्ति को बच्चों को पढ़ाने का काम दिया जाता है इस लेख में आपको यह जानने को मिलेगा कि आखिरकार राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर को इन हैंड कितनी सैलरी मिलती है इसी के साथ में राजस्थान सेकंड ग्रेड के टीचर को कितना ग्रेड पे मिलता है इसी के साथ में आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आखिर का ट्रेनिंग के दौरान सेकंड ग्रेड के टीचर को कितना वेतन दिया जाता है सेकंड ग्रेड टीचर की सैलरी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को जानने के लिए इस लेख को नीचे तक ध्यान से पढ़ें।

Rajasthan 2nd Grade Teacher Salary Per Month

In Hand Salary 45438 or 48841
Grade Pay 4200
Pay Matrix Level 11
During Training Salary 23520
Article Category Rajasthan Salary Chart
Official Website www.rpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan 2nd Grade Teacher Salary Chart – Formula for Salary Calculation

Total Salary (Approx ) = Basic salary+ Grade pay+HRA+DA+Other Allowances

Rajasthan 2nd Grade Teacher Salary Structure

Rajasthan 2nd Grade Teacher के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को सातवें वेतन आयोग के अनुसार हर महीने 45400 ₹38 से लेकर ₹48841 के बीच में वेतन दिया जाता है इसी के साथ पर इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को ग्रेड पे भी दिया जाता है सेकंड ग्रेड के टीचर को करीब ₹4200 का ग्रेड पे दिया जाता है।

Rajasthan 2nd Grade Teacher Allowances 

Rajasthan 2nd Grade Teacher बनते हो तो आपको अलग-अलग मापदंडों के हिसाब से वेतन प्रदान किया जाता है आपको बेसिक सैलरी के अलावा दूसरे कई तरह के बच्चे भी प्रदान किए जाते हैं उन भत्ते के बारे में आपको नीचे बताया गया है।

  • महंगाई भत्ता: इस पद पर यदि कोई व्यक्ति काम करता है तो उसे समय के हिसाब से अलग-अलग महंगाई भत्ता प्रदान किया जाता है वर्तमान समय में इस पद के लिए काम करने वाले व्यक्ति को 31% महंगाई भत्ता प्रदान किया जाता है रुपयों में बात करें तो यह करीब 11718 बनते हैं।
  • HRA : इसी के अलावा इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को HRA भी दिया जाता है इसमें अलग-अलग कैटेगरी के व्यक्तियों को अलग-अलग यह बता प्रदान किया जाता है यह बता 9 प्रतिशत से लेकर 18% के बीच में होता है अगर रुपयों में बात करें तो यह करीब 3402 से लेकर ₹6804 बनते हैं।
  • यात्रा भत्ता : यदि आप इस पद पर काम करना चाहती हो और यदि आपको घूमने फिरने का शौक है तो इस बात को जानकर आप निराश हो सकते हो क्योंकि इस पद पर घूमने फिरने के लिए कुछ भी भत्ता प्रदान नहीं किया जाता है।

Rajasthan 2nd Grade Teacher Deductions 

Particulars Deductions
National Pension Scheme 10% on Basic Pay

(4951)

SI & RGHS 2200 & 7481
Total Deduction = 4951+2200+330 = 7481

Gross Salary = 11718+3402or6804+37800=52920 or 56322

In hand Salary  = 52920 or 56322 – 7481= 45438 or 48841

Rajasthan 2nd Grade Teacher Salary In Hand 

राजस्थान सेकंड ग्रेड के पद पर काम करने वाले व्यक्ति के अंदर यह सवाल अवश्य पैदा होता है कि उसे आखिरकार इन हैंड सैलेरी कितनी मिलने वाली होती है तो इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को बेसिक सैलरी तो प्रदान कर ही जाती है इसके अलावा दूसरे के भट्टे भी प्रदान करे जाते हैं लेकिन उस व्यक्ति के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार कहीं तरह की कटौती भी करती है जिसे उस व्यक्ति को रिटायर के बाद में प्रदान कर दिया जाता है राजस्थान सेकंड ग्रेड के टीचर के इन हैंड सैलेरी के बारे में बात करें तो यह करीब 45438/- रुपए से लेकर 48841/- रुपए हैं।

Rajasthan 2nd Grade Teacher Annual Package 

यदि कोई व्यक्ति राजस्थान सेकंड ग्रेड का टीचर बनता है उसके यदि एनुअल पैकेज का कैलकुलेशन करा जाए तो एनुअल पैकेज करीब ₹545256 से लेकर ₹586092 के आसपास बनता है।

Rajasthan 2nd Grade Teacher Training Period 

राजस्थान सेकंड ग्रेड के टीचर के पद पर यदि किसी व्यक्ति का चयन होता है तो उस व्यक्ति का करीब 2 वर्ष की समय अवधि तक ट्रेनिंग प्लेट रहता है 2 वर्ष तक उसे विद्यालय में जाकर बच्चों को पढ़ाना होता है जैसे ही व्यक्ति 2 वर्ष की पूरी ट्रेनिंग कर लेता है उसके बाद में उसका आगे प्रमोशन कर दिया जाता है प्रमोशन के साथ ही उस व्यक्ति की सैलरी भी बढ़ जाती है।

Rajasthan 2nd Grade Teacher Grade Pay 

यदि कोई व्यक्ति राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर के पद पर कार्य करता है तो उस व्यक्ति को हर महीने ₹4200 का ग्रेड पर प्रदान किया जाता है बेसिक वेतन के साथ में।

Rajasthan 2nd Grade Teacher Job Profile 

यदि आप राजस्थान सेकंड ग्रेड के पद के लिए तैयारी कर रही हो तो आपके अंदर यह सवाल उठना स्वाभाविक सी बात है कि यदि आपका इस पद पर चयन हो जाता है तो फिर आखिरकार आपको काम क्या करना होगा तो जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है इस पद पर जिस किसी भी व्यक्ति का चयन होगा उस व्यक्ति को बच्चों को पढ़ाने का कार्य दिया जाएगा जिस किसी भी व्यक्ति का इस पद पर चयन होगा उसे विद्यालय में जाकर नवी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाना पड़ेगा यदि आपके परीक्षा में अच्छे नंबर आते हैं तो आप जिस जगह पर रहते हो उसी के आसपास के इलाके में आपकी सरकारी विद्यालय में ड्यूटी लगा दी जाएगी और यदि आपके थोड़े कम नंबर आते हैं तो आपको राजस्थान में किसी भी जिले में पोस्टिंग दी जा सकती है।

Rajasthan 2nd Grade Teacher Career Growth 

यदि किसी व्यक्ति का राजस्थान सेकंड ग्रेड के टीचर के पद पर चयन होता है तो चयन हो जाने के बाद मैं यहां चयन होने से पहले आपके अंदर यह सवाल अवश्य उठता होगा कि आगे इसके अंदर प्रमोशन होगा या नहीं तो इस सवाल का जवाब है हां जैसे ही व्यक्ति इस पद पर चयनित होता है तो जैसे ही वह व्यक्ति इस पद पर काम करता है लगातार 9 वर्ष तक तो फिर उसे आगे प्रमोट कर दिया जाता है फिर जैसे ही व्यक्ति को 18 वर्ष का समय हो जाता है तो उसे फर्स्ट ग्रेड का टीचर बना दिया जाता है उसके बाद में जब व्यक्ति को 27 वर्ष का समय हो जाता है तो उसे प्रिंसिपल बना दिया जाता है जैसे जैसे उस व्यक्ति का लेवल बढ़ता हुआ जाएगा वैसे-वैसे उस व्यक्ति का वेतन भी ज्यादा होता हुआ जाएगा उस वेतन के हिसाब से

Relevant Links for Rajasthan Constable Exam 2024

Rajasthan 2nd Grade Teacher Exam 2024
Rajasthan 2nd Grade Teacher Syllabus 2024
Rajasthan 2nd Grade Teacher Salary Chart
Rajasthan 2nd Grade Teacher Best Book
Rajasthan 2nd Grade Teacher Previous Year Paper

Rajasthan Education News Recent Update 

Latest Jobs Update
Latest Exams Syllabus
Latest Best Books Reviews
Rajasthan GK Questions Answer
India GK Questions Answer
latest Exam Previous Year Paper
latest Exams Admit Card
Latest Exams Results
Latest Exam Hand Written Notes
Latest Jobs Salary Chart
Latest University Update
Latest Board Update 
Latest Govt Yojana Update 
latest Entrance Exam Update

Rsmssb 2nd Grade Teacher Frequently Asked Question 

Rajasthan 2nd Grade Teacher पर काम करने वाले व्यक्ति को ट्रेनिंग कितने समय तक होती है ?

Ans. यदि किसी व्यक्ति का इस पद पर चयन होता है तो उस व्यक्ति को 2 वर्ष तक ट्रेनिंग दी जाती है ।

Rajasthan 2nd Grade Teacher के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को कितना वेतन दिया जाता है

Ans. इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने ₹45438 से लेकर ₹48841 का वेतन दिया जाता है।

Rajasthan 2nd Grade Teacher के पद पर चयन होने वाले व्यक्ति को कितना ग्रेड पे मिलता है 

Ans. यदि किसी व्यक्ति का सेकंड ग्रेड के टीचर पर पद पर चयन होता है तो उस व्यक्ति को ₹4200 का ग्रेड पर दिया जाता है बेसिक सैलरी के साथ में जोड़ कर दिया जाता है।

क्या राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को भविष्य में प्रमोशन मिलता है 

Ans. राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर के पद पर किसी व्यक्ति का चयन होता है तो उसका पहला प्रमोशन 2 वर्ष के बाद में होता है ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद में उसके बाद में उसका प्रमोशन 9 वर्ष के बाद में होता है फिर उसका प्रमोशन 18 वर्ष के बाद में होता है और फिर उसका प्रमोशन 27 वर्ष के बाद में होता है

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| HelpStudentPoint.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सारे बिज़नेस और सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है| बिरम गहलोत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel