WhatsApp Telegram

Rajasthan Lab Assistant Home Science Syllabus 2024

Join Our WhatsApp Channel

lab assistant home science syllabus in hindi- अगर आप Rajasthan Lab Assistant Exam की तैयारी कर रहे हो तो पोस्ट आपके लिए अति महत्वपूर्ण है | इस आर्टिकल में home science lab assistant syllabus के बारे में जानकारी दी गई है| साथ ही आप नीचे दी गई लिंक के द्वारा Pdf डाउनलोड कर  सकते है वे उम्मीदवार जिन्होंने इसका ऑनलाइन आवेदन किया है उनके लिए निवनतम एग्जाम पैटर्न दिया गया है जो आपके लिए तैयारी करने में काम आएगा।

Rajasthan Lab Assistant Home Science Syllabus 2024 PDF Download in Hindi

Board Name Rsmssb
Post Name Lab Assistant
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in
Category Latest Syllabus
Exam Date Update Soon

Rajasthan Lab Assistant Selection Process

  • Written Examination
  • Documents  Verification
  • Final Selection List

Rajasthan Lab Assistant Exam Pattern 2024

Part Subject Marks Total Marks
A सामान्य ज्ञान राजस्थान का इतिहास , कला एवं संस्कृति , साहित्य , परम्पराऐं एवं विरासत 100 300
B Home Science 200

कुछ महत्वपूर्ण बातें

Part A -Rajasthan Lab Assistant Home Science Syllabus 2024 Topic Wise

राजस्थान का इतिहास, कला संस्कृति, साहित्य, परंपराएं एवं विरासत

  •  राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान की प्रमुख सभ्यताएं
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश हैं उनकी उपलब्धियां
  • मुगल राजपूत संबंध
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं
  • महत्वपूर्ण किले स्मारक एवं रचनाएं
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन एवं लोक देवी देवता
  • राजस्थान की प्रमुख चित्रकला शैलियां एवं हस्तशिल्प
  • राजस्थानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियां एवं क्षेत्रीय बोलियां
  • मेले त्यौहार लोक संगीत लोक नृत्य वाद्य यंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थानी संस्कृति परंपरा एवं विरासत
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधि, 1857 जन आंदोलन
  • कत्थक एवं जनजाति आंदोलन, प्रजामंडल आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकर

Rajasthan Lab Assistant Geography

  • स्थिति एवं विस्तार
  • मुख्य भौतिक  विभाग – मरुस्थलीय प्रदेश, अरावली पर्वतीय प्रदेश, मैदानी प्रदेश, पठारी प्रदेश,
  • अपवाह तंत्र
  • जलवायु
  •  मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन एवं वन्य जीव संरक्षण
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र
  • मरुस्थलीकरण
  • कृषि- जलवायु प्रदेश एवं प्रमुख फसलें,
  • पशुधन
  • बहुउद्देशीय परियोजना
  •  सिंचाई परियोजनाएं
  • जल संरक्षण
  •  परिवहन
  • खनिज संपदा

Part B-Rajasthan Lab Assistant Home Science Syllabus 2024 Topic Wise

  • भोजन, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, संतुलित आहार, आरडीए, आधारभूत भोजन समूह, पोषक तत्व (प्रमुख तथा सूक्ष्म), फूड पिरेमिड, अच्छा पोषण,
  • कुपोषण, अल्पपोषण, पर्यावरण स्वच्छता, पानी तथा इसकी शोधन की विधियाँ।
  • भार व मापन, इकाइयों का रूपान्तरण करना।
  • आहार योजना महत्व, आवश्यकता, सिद्धान्त तथा आहार नियोजन को प्रभावित करने वाले कारक। दी गई अवस्थाओं में पोषण की आवश्यकता
  • शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, वयस्कावस्था, वृद्धावस्था। कम लागत का भोजन, गर्भावस्था, धात्री अवस्था, दस्त, ज्वर (बुखार)। स्तनपान तथा
  • इसके लाभ, पूरक आहार,टीकाकरण बीएमआई, व्यायाम का महत्व।
  • भोज्य पदार्थों में मिलावट मानक अधिनियम । परिभाषा, एवं प्रकार। खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम, खाद्य सुरक्षा एवं
  • मानव विकास परिचय उद्भव और जीवन की गुणवत्ता मानव नीति ताप, जनसंख्या नियंत्रण शैशवावस्था, पूर्व बाल्यावस्था, बाल्यावस्था तथा किशोरावस्था
  • में शारीरिक, गत्यात्मक सामाजिक संवेगात्मक, संज्ञानात्मक, भाषा,
  • संवेदी तथा मानसिक विकास। प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य एवं यौन रोग।
  • वृद्धि एवं विकास तनाव तथा तनाव से निपटने के लिए सरल तकनीक जैसे शौक, योगा, अध्यात्म, पढ़ना, संगीत।
  •  विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, प्राथमिक चिकित्सा (कटने, घाव होने, जलने व झुलसने तथा बेहोश होने पर) प्राथमिक चिकित्सा बक्सा।
  • वस्त्रोपयों रेशों का वर्गीकरण तथा विशेषताएँ : प्राकृतिक, विनिर्मित एवं संश्लेषित रेशों के प्रकार (सूत, प्रोटीन, खनिज, प्राकृतिक रबर, डिजनरेटिड और
  • परिवर्तित) सेल्युलोसिक सूत और नॉन सेल्युलोसिक रेशा जैसे सूती, लिनन, ऊन, रेशम, रेयोन, नायलान, पोलियस्टर एक्रटिक, इलास्टोमेरिक
  • सूत उत्पादन प्रक्रिया के चरण, सूत संबंधी पारिभाषिक शब्दावली। कपड़ा उत्पादन बुनाई, ऊन की बुनाई. ब्रेडिंग (गूधना) नेट (जाल), लेसें। वस्त्र परिष्करण, रंग और छपाई।
    वस्तत्र का व्यक्तित्व से संबंध (प्राथमिक व द्वितीयक कार्य) कला के तत्य एवं सिद्धान्त, वस्त्र के चयन को प्रभावित करने वाले कारक व चयन में ध्यान रखने वाली बातें। वस्त्रों के संग्रहण में आवश्यक देखभाल के
    चरण। विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की जरूरत हेतु परिधान। भारत के परम्परागत वस्त्र।
  • धुलाई कला दाग धब्बे छुडाना दाग की पहचान व प्रकार, दाग छुडाने की विधियों एवं अभिकर्मक, शोधक पदार्थ, साबुन व परिमार्जक (डिटर्जेंट), साबुन का निर्माण। कपडे धोने के तरीके, परिष्करण। केयर लेबल।
    सिलाई मशीन के भाग और उसकी देखभाल।
  • गृह प्रबंध का परिचय। संसाधन प्रबंधन मानव व गैर मानव, व्यक्तिगत और साझे, प्राकृतिक और सामुदायिक
  • संसाधन। संसाधनों की विशेषताएँ, प्रबंधन। प्रबंधन प्रक्रिया (आयोजन, क्रियान्वयन, नियंत्रण और मूल्यांकन)।
  •  समय प्रबंधन परिभाषा, प्रभावी समय प्रबंधन के चरण, युक्तियों एवं उपकरण, पीक लोड अवधि, कार्य वक्र, आराम और ब्रेक अवधि।
  •  पारिवारिक आय: परिभाषा एंव प्रकार पारिवारिक आय के स्त्रोत एवं साधन, पारिवारिक बजट, महत्व, मद और बजट बनाने की विधि। आदर्श बजट। बचत एंव विनियोग परिभाषा, बथत व संचय में अन्तर, बचत की
  • आवश्यकता एवं महत्व, विनियोग के प्रारूप व साधन (बैंक खातों के प्रकार, डाकघर बचत, जीवन बीमा), विनियोग के साधनों का चुनाव व्याज की उचित दर, विश्व स्थितियों के प्रभाव की मान्यता।
  • उपभोक्ता समस्याएँ उपभोक्ता संरक्षण कानून 1986 कौन, कब, कहाँ और किस प्रकार शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम।
  •  संचार का अर्थ, वर्गीकरण, संचार के माध्यम, संचार माध्यमों का वर्गीकरण, और कार्य, संचार प्रौद्योगिकी का अर्थ तथा वर्गीकरण दृश्य श्रव्य माध्यम। आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी।
  • प्रसार शिक्षा में अधिगम व शिक्षण परिभाषा अर्थ एवं क्षेत्र।

Important Links

Rajasthan Lab Assistant Syllabus 2024 Download PDF
Join WhatsApp Group Now
Join Telegram Channel Now
Rajasthan Lab Assistant Salary Chart 
Rajasthan Lab Assistant Previous Papers
Rajasthan Lab Assistant Best Books list
Official Website

 

About The Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 10+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Leave a Comment

Close This Ads
Join WhatsApp Channel