WhatsApp Telegram

Rajasthan Computer Teacher Salary 2022:राजस्थान कंप्यूटर टीचर जॉब लगने बाद सैलरी कितनी मिलती है जाने

Join Our WhatsApp Channel

Rajasthan Computer Teacher Salary: राजस्थान सरकार के द्वारा आवश्यकता के अनुसार कंप्यूटर टीचर पद के लिए भर्ती का आयोजन किया जाता है राजस्थान सरकार द्वारा कंप्यूटर टीचर पद पर कार्यरत व्यक्ति को कितनी सैलरी प्रदान करवाई जाती है इसके बारे में हम आज के आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं राजस्थान कंप्यूटर टीचर पद पर कार्यरत व्यक्ति जो तृतीय श्रेणी शिक्षक के अंतर्गत आता है|  इसके अलावा इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को भविष्य में प्रमोशन भी मिलता है राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक को सैलरी कितनी मिलती है इसके बारे में हम इस आर्टिकल में डिटेल में जानकारी आपको देने वाले हैं साथ ही साथ इस आर्टिकल में आपको राजस्थान कंप्यूटर टीचर जॉब प्रोफाइल राजस्थान कंप्यूटर टीचर प्रमोशन और Rajasthan Computer Teacher Salary In Hand के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

Rajasthan Computer Teacher Salary Per Month

In Hand Salary 39000/- to 41000/-
Grade Pay 3600/- to 4200/-
Pay Matrix Pay matrix level 10 or 11
During Training Salary 18300/- to 23800/-
Article Category Rajasthan Salary Chart
Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Computer Teacher Salary Chart – Formula for Salary Calculation

  • Total Salary Third Grade Computer Teacher (Approx.) = 33800 + 3600 + 2700 + 1500 + 5890 + Other Allowances
  • Total Salary Second Grade Computer Teacher (Approx.) = 37800 + 4200 + 3400 + 2000 + 7690 + Other Allowances
Rajasthan Computer Teacher Salary
राज्य सरकार द्वारा इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी प्रदान करवाई जाती है हालांकि राजस्थान कंप्यूटर टीचर पद पर काम करने वाले व्यक्ति को दो अलग-अलग श्रेणी में चयनित किया जाता है जब व्यक्ति का नया-नया सिलेक्शन होता है और उसके पश्चात व्यक्ति को तृतीय श्रेणी शिक्षक चयनित किया जाता है तब पे मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत सैलरी उपलब्ध करवाई जाती है और उसके पश्चात जब व्यक्ति का प्रमोशन होता है तो व्यक्ति को भविष्य में पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अंतर्गत सैलरी प्रदान कराई जाती है।

तृतीय श्रेणी राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक की सैलरी

  • तृतीय श्रेणी पद पर कार्य करने वाले राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक को बेसिक सैलरी के रूप में ₹21300 का भुगतान किया जाता है और साथ ही साथ ₹3600 ग्रेड पे के रूप में प्रदान करवाया जाता है|
  • इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को सभी प्रकार के बदले मिलने प्रशिक्षण अवधि के पश्चात शुरू होते हैं कहने का मतलब यह है कि जब व्यक्ति को जॉइनिंग के पश्चात 2 साल पूरा हो जाता है तो व्यक्ति को एक पहला प्रमोशन दिया जाता है और प्रमोशन के पश्चात ही व्यक्ति को अन्य प्रकार के भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलनी शुरु होती है प्रमोशन या ट्रेनिंग से पहले व्यक्ति को सिर्फ बेसिक पे ही प्रदान किया जाता है कि के पश्चात तृतीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक को सैलरी के रूप में बेसिक सैलरी ₹33800 दिए जाते हैं। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं

दितीय श्रेणी राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक की सैलरी

  • राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक जो द्वितीय श्रेणी पद पर कार्यरत है उस व्यक्ति को ₹23900 बेसिक सैलरी प्रदान करवाई जाती है और ₹4200 का ग्रेड पे उपलब्ध कराया जाता है।
  • द्वितीय श्रेणी राजस्थान कंप्यूटर टीचर पद पर काम करने वाले व्यक्ति टीचर प्रशिक्षण अवधि पूरी हो जाती है तो उसके पश्चात इस पद पर कार्यरत व्यक्ति को ₹37800 बेसिक पे उपलब्ध करवाया जाता है और उसके अलावा अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं।
Rajasthan Computer Teacher Allowances
राज्य में कंप्यूटर शिक्षक पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति की जब प्रशिक्षण अवधि पूरी हो जाती है दूसरे शब्दों में यह ऐसे ही कह सकते हैं कि जब कंप्यूटर शिक्षक पद पर उम्मीदवार का चयन होता है और उसके 2 साल पश्चात जब प्रशिक्षण अवधि उम्मीदवार पूरी कर लेता है तो व्यक्ति को मूल सैलरी के अलावा अन्य कई प्रकार के भत्ते भी सरकार द्वारा प्रदान कर पाए जाते हैं जिनकी जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप से दी गई है।

  • Dearness Allowance – राज्य सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षक पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को महंगाई भत्ते के रूप में बेसिक सैलरी का 17% दिया जाता है।
  • Home Rental Allowance – राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक को घर किराया भत्ता के रूप में शहरी और ग्रामीण इलाकों के आधार पर अलग-अलग तरह के घर किराया बताओ प्राप्त करवाया जाता है यदि कोई उम्मीदवार ग्रामीण इलाके में कार्यरत है तो व्यक्ति को बेसिक सैलरी का 8% घर किराए के रूप में दिया जाता है परंतु यदि कोई उम्मीदवार शहरी इलाके में कार्यरत है तो उस व्यक्ति को बेसिक सैलरी का 16% घर किराया भत्ता के रूप में प्रदान करवाया जाता है।
  • Traveling Allowance – ट्रैवलिंग भत्ते के तौर पर उम्मीदवार को प्रति महीना 15 सो रुपए से लेकर 18 सो रुपए बेसिक सैलरी में जोड़कर प्रदान कराए जाते हैं।
Rajasthan Computer Teacher Deductions
Particulars Deductions
National Pension Scheme 10% on Basic Pay (3380-3780)
Employee Provident Fund 3500 {12% of Rajasthan Constable Salary (Basic Pay + Dearness Allowance)}
TDS and other taxes like Education Cess will be deducted.

Total Deduction = 3380+3500+680+Other deductions. = 7560

Gross Salary = 33800 + 5890 + 1500 + 2700 = 43890/-

In hand Salary  = 43890 – 7560  = 36330/-
Rajasthan Computer Teacher Salary In Hand
राजस्थान कंप्यूटर टीचर पद की दो अलग अलग श्रेणीयां है जिनकी सैलरी नीचे दी गयी है।

  • तृतीय श्रेणी शिक्षक इन हैंड सैलेरी – Rs 18300/-
  • द्वितीय श्रेणी शिक्षक इन हैंड सैलेरी – Rs 23800/-
Rajasthan Computer Teacher Annual Package
हर सरकारी पोस्ट पर काम करने वाले व्यक्ति का अलग अलग सालाना पैकेज होता है उसी प्रकार से राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक पद पर काम करने वाले तृतीय श्रेणी के शिक्षको को सालाना पैकेज के रूप में 450000/- to 480000/-  रुपए सालाना मिलते है और जो उम्मीदवार द्वितीय श्रेणी में कार्यरत है उनको सालाना 500000/- to  540000/-  रुपए दिया जाता है।
Rajasthan Computer Teacher Training Period
राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक पद पर व्यक्ति को 2 साल का ट्रेनिंग पिरिड निकलना होता है इस पोस्ट के दोनों श्रेणियों में 2 साल का ट्रेनिंग पिरिड तय किया गया है।  
Rajasthan Computer Teacher Grade Pay
राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक के ग्रेड पे की अगर हम बात करे तो इस पोस्ट में जो उम्मीदवार तृतीय श्रेणी के तहत कार्यरत है, तो उस व्यक्ति को 3600 रुपए प्रतिमहिना ग्रेड पे बेसिक सैलरी के साथ में दिया जाता है। उसके बाद में जो उम्मीदवार द्वितीय श्रेणी में कार्यरत है। उस व्यक्ति को 4200 रुपए पार्टी महिना ग्रेड पे के रूप में दिया जाता है।
Rajasthan Computer Teacher Job Profile 
राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को बहुत सारे कार्य अपनी ड्यूटी को निभाते हुए करने होते है।
नियुक्ति प्रक्रिया में सफल विद्यार्थी सर्वप्रथम 2 साल के प्रशिक्षण काल (प्रोबेशन पीरियड) से गुजरेंगे, तो उसके बाद इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को कोण कोनसे काम करने पड़ेंगे उसके बारे में जानकरी नीचे निम्नलिखित रूप से दी गयी है।

  • प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें केवल मूल वेतन का ही भुगतान किया जाएगा, मूल वेतन के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के भत्तों एवं सुविधाओं के वे पात्र नहीं होंगे।
  • प्रशिक्षण काल के बाद उनकी नियुक्ति स्थाई शिक्षक के रूप में होगी।
    स्थाई शिक्षक के रूप में नियुक्ति आरपीएससी बोर्ड द्वारा राजस्थान के किसी भी जिले में आवश्यकतानुसार पदों पर की जाएगी।
  • तृतीय श्रेणी के कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति राजस्थान सरकार द्वारा संचालित सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी।
  • जबकि द्वितीय श्रेणी के कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी।
  • जिनमें कक्षा 9 का 10 का कुल नामांकन 120 से अधिक है।

नियुक्ति के पश्चात कंप्यूटर शिक्षक के कार्य निम्न होंगे

  1. कंप्यूटर विषय के निर्धारित पाठ्यक्रम का सिद्धांत एवं प्रायोगिक अध्यापन कराने के लिए नियमित कक्षाएं लेना
  2. उचित मार्गदर्शन द्वारा अकादमिक के रूप से पिछड़े विद्यार्थियों का स्तर बढ़ाने का प्रयास करना
  3. विद्यालय में आवश्यक ऑनलाइन कार्य
  4. विद्यालय की कंप्यूटर लैब का संचालन एवं देखभाल करना
  5. विद्यालय प्रधानसंचालक द्वारा दिए गए अन्य तकनीकी कार्य
Rajasthan Computer Teacher Career Growth 
राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक के लिए भविष्य में पदोन्नति के अच्छे अवसर होते हैं। राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक पद पर काम करने वाले व्यक्ति को सबसे पहले जॉइनिंग के बाद 2 साल परीक्षण के तौर पर गुजारना पड़ता है उसके पश्चात व्यक्ति को मुख्य पद पर जॉइनिंग मिलती है और भविष्य में भी बहुत सारे प्रमोशन दिए जाते हैं जिनके बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप से दी गई है।

  • तृतीय श्रेणी राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक पद पर काम करने वाले व्यक्ति को अगला प्रमोशन द्वितीय श्रेणी शिक्षक के रूप में प्रदान करवाया जाता है।
  • उसके पश्चात द्वितीय श्रेणी शिक्षक पद पर काम करने वाले व्यक्ति को अगला प्रमुख स्कूल व्याख्याता के रूप में प्रदान करवाया जाता है।
  • स्कूल व्याख्याता पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को अगला प्रमोशन स्कूल प्रिंसिपल के तौर पर या हेड मास्टर के तौर पर प्रदान करवाया जाता है।

इसी तरह से इस पर काम करने वाले व्यक्ति को उसके वार्षिक कार्य की रिपोर्ट के आधार पर निरंतर प्रमोशन मिलता रहता है और प्रमोशन के साथ-साथ सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है पहला प्रमोशन जो उम्मीदवार को 3 वर्ष पश्चात दिया जाता है प्रमोशन के लिए निर्धारण शिक्षक की कुशलता और वरिष्ठता के आधार पर होता है।

Relevant Links for Rajasthan Computer Teacher Exam 2022
Rajasthan Computer Teacher Exam 2022
Rajasthan Computer Teacher Syllabus 2022
Rajasthan Computer Teacher Salary Chart
Rajasthan Computer Teacher Best Book
Rajasthan Computer Teacher Previous Year Paper
Also Read 
Latest Rajasthan Exam /Jobs Update
Latest Rajasthan Exams Syllabus 2022
Rajasthan Exam Best Books Reviews
Topic Wise Rajasthan GK Questions Answer 
Rajasthan Exams Previous Year Paper
Rajasthan Exams Admit Card 2022
Latest Rajasthan Exams Results 2022
Rajasthan Jobs  Salary Chart
Latest All Rajasthan University Update
Latest Board Update 
Latest Rajasthan Govt Yojana Update 
Latest Rajasthan Entrance Exam Update 

Rajasthan Computer Teacher Frequently Asked Questions

राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक पद को कितने भागों में बांटा गया है?
कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड द्वारा इस पद को दो भागों में बांटा गया है जिसे द्वितीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक और तृतीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक के रूप में जाना जाता है।

 राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक की सैलरी कितनी होती है?
राजस्थान राज्य में कंप्यूटर शिक्षक पद पर कार्य करने वाले तृतीय श्रेणी शिक्षण को ₹33800 बेसिक सैलरी दी जाती है और द्वितीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक को ₹37800 बेसिक सैलरी प्रदान करवाई जाती है।

राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक को ग्रेड पे कितना मिलता है?
इस पद पर कार्य करने वाले तृतीय श्रेणी शिक्षक को ₹3600 प्रति महीना ग्रेड पे के रूप में दिया जाता है और द्वितीय श्रेणी शिक्षकों को ₹4200 प्रति महीना ग्रेड पे के रूप में प्रदान करवाया जाता है।

राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक को सैलेरी इन हैंड के रूप में कितना वेतन मिलता है?
जो उम्मीदवार इस पद पर कार्यरत है और द्वितीय श्रेणी कंप्यूटर शिक्षक के तौर पर काम कर रहा है उस व्यक्ति को सभी पदों को मिलाकर और संपूर्ण कटौतिया के पश्चात ₹41000 प्रति महीना सैलरी के रूप में प्रदान कर रहा है जाता है। तृतीय श्रेणी पद पर काम करने वाले व्यक्ति को ₹39000 प्रति महीना सैलेरी इन हैंड के रूप में दिया जाता है।

Conclusion

राजस्थान में कंप्यूटर शिक्षक पद पर काम करने वाले व्यक्ति को बेहतरीन बेसिक सैलरी प्रदान करवाई जाती है साथ ही साथ कई अन्य प्रकार के पत्ते भी उपलब्ध करवाए जाते हैं आज के इस आर्टिकल में हमने राजस्थान कंप्यूटर शिक्षक पद पर कार्यरत व्यक्ति को कितनी सैलरी दी जाती है और अन्य कौन- कौन से भत्तो की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है इसके बारे में हमने डिटेल में जानकारी आप तक चाहिए हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

About The Author

Birm Gehlot

Hello, I am Birm Gehlot I am Full Time Blogger Content Creator at HelpstudentPoint.com Website. I have 12+ years experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation etc

Leave a Comment

Close This Ads
Join WhatsApp Channel