मौर्य-उत्तर / गुप्त-पूर्व काल से संबंधित प्रश्न PDF mourya kal or gupt purv kal Important Questions से संबंधित प्रश्न PDF गुप्त काल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर मौर्य-उत्तर / गुप्त-पूर्व काल से संबंधित 30 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस गुप्त काल का इतिहास PDF download मौर्य-उत्तर / गुप्त काल पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न PDF– अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो मौर्य मौर्य-उत्तर / गुप्त-पूर्व काल से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। मौर्य-उत्तर / गुप्त-पूर्व काल से संबंधित 30 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही मौर्य-उत्तर / गुप्त-पूर्व काल से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
Topic -मौर्य-उत्तर / गुप्त-पूर्व काल
Q1.अंतिम मौर्य सम्राट वृहद्रथ की हत्या कर किसने शुंग वंश की स्थापना 185 ई०पू० में की?
A.पुष्यमित्र
B.अग्निमित्र
C.वसुमित्र
D.भागभट्ट
Ans: A
Q2.पुष्यमित्र शुंग मौर्य सम्राट वृहद्रथ की राजकीय सेना में किस पद पर आसीन था ?
A.सेनापति
B.प्रधानमंत्री
C.गवर्नर
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: A
Q3.कण्व/काण्व वंश का संस्थापक कौन था?
A.वसुदेव
B.भूमिमित्र
C.नारायण
D.सुशर्मा
Ans: A
Q4.सातवाहन/आन्ध्र सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था ?
A.सिमुक
B.शातकर्णी
C.गौतमीपुत्र शातकर्णी
D.वशिष्ठीपुत्र श्रीपुलमावि
Ans: A
Q5.सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था
A.नंदों के अधीन
B.मौर्यों के अधीन
C.चोलों के अधीन
D.चेरों के अधीन
Ans: B
Q6.सातवाहनों ने आरंभिक दिनों में अपना शासन कहाँ शुरु किया?
A.महाराष्ट्र
B.सौराष्ट्र
C.प्रतिष्ठान
D.आन्ध्र प्रदेश
Ans: D
Q7.सातवाहन राज्य की राजधानी कहाँ थी?
A.औरंगाबाद
B.पैठन/प्रतिष्ठान
C.मदुरा
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: B
Q8.निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख कलिंग नरेश खारवेल से संबंधित है?
A.हाथीगुफ्फा
B.जूनागढ़
C.नानाघाट
D.नासिक
Ans: A
Q9.किस सातवाहन नरेश ने ‘गाथासप्तशती’ नामक महत्त्वपूर्ण कृति की रचना की ?
A.गौतमीपुत्र शातकर्णी
B.वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी
C.हाल
D.सिमुक
Ans: C
Q10.सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा थी
A.पालि
B.प्राकृत
C.संस्कृत
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: B
Q11.प्राचीन काल के भारत पर आक्रमणों के संबंध में कौन सा सही कालानुक्रम है ?
A.यूनानी-शक कुषाण
B.यूनानी-कुषाण-शक
C.शक-यूनानी कुषाण
D.शक कुषाण यूनानी
Ans: A
Q12.भारत में प्रथम बार सैनिक शासन (Military Governship) व्यवहार में लाया गया?
A.ग्रीकों द्वारा
B.शकों द्वारा
C.पार्थियनों द्वारा
D.मुगलों द्वारा
Ans: A
Q13.ईसा पूर्व दूसरी सदी के प्रारंभ में उत्तरी अफगानिस्तान में स्थापित भारत यूनानी राज्य था
A.बैक्ट्रिया
B.सीथिया
C.जेडरेसिया
D.एरिया
Ans: A
Q14.चार धातुओं–सोना, चाँदी, ताँबा एवं सीसा के सम्मिश्रण से बनने वाले सिक्के को क्या कहा जाता था?
A.शतमान
B.निष्क
C.पल
D.कार्षापण
Ans: D
Q15.सर्वप्रथम रोम के साथ किन लोगों का व्यापार प्रारंभ हुआ?
A.कुषाणों का
B.तमिलों एवं चेरों का
C.वाकाटकों का
D.शकों का
Ans: B
Q16.मौर्योत्तरकालीन प्रमुख बंदरगाहों में कौन असत्य है?
A.बारवैरिकम्
B.बेरीगाजा (भड़ौच)
C.अरिकामेडु
D.कोचीन
Ans: D
Q17.निम्न में से किस स्थान को ‘पेरिप्लस ऑफ दि इरीश्चियन सी’ में ‘पोड्के’ नाम से संबोधित किया गया है ?
A.बेरीगाजा
B.अरिकामेड
C.बारबैरिकम
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: B
Q18.मौर्य-उत्तर काल में किसने भारत में हिन्द-यूनानी राज्य की स्थापना की?
A.डमेट्रियस
B.मिनाण्डर
C.मिथ्राडेटस
D.गोंडाफर्नीस
Ans: A
Q19.निम्नलिखित में से किसने अपने जीवन के उत्तरार्द्ध में अपने पुत्र के हाथों में राजसत्ता सौंपकर बौद्ध भिक्षु हो गया ?
A.कङफिसस II
B.डमेट्रियस
C.मिनाण्डर
D.कनिष्क
Ans: C
Q20.कुषाणों का संबंध था –
A.सीथियन जनजाति से
B.पार्थिया से
C.चीन के यूची जनजाति से
D.उनमें से कोई नहीं
Ans: C