लोकसभा से संबंधित प्रश्न Locksabha Important Questions से संबंधित प्रश्न PDF संसद, लोकसभा एवं राज्यसभा प्रश्न उत्तर संसद के प्रश्न उत्तर PDF लोकसभा से संबंधित 20 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस PDF- अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो लोकसभा से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। लोकसभा से संबंधित 30 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही लोकसभा से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
Topic -लोकसभा
Q1.निम्नलिखित में से जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है ?
A.राज्यसभा
B.लोकसभा
C.उपर्युक्त दोनों
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: B
Q2.भारत में लोकसभा किसका प्रतिनिधित्व करता है ?
A.राज्यों की विधानसभाओं का
B.राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों का
C.भारतीय जनता का
D.राजनीतिक दलों का
Ans: C
Q3.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया है ?
A.अनुच्छेद 81
B.अनुच्छेद 331
C.उपर्युक्त दोनों
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: C
Q4.मूल संविधान में लोकसभा सदस्यों की संख्या कितनी निर्धारित की गई थी ?
A.500
B.510
C.520
D.525
Ans: A
Q5.31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई ?
A.530
B.540
C.542
D.545
Ans: D
Q6.लोकसभा में निम्नलिखित में से किसके लिए स्थान आरक्षित है ?
A.अनुसूचित जाति
B.अनुसूचित जनजाति
C.आंग्ल-भारतीय वर्ग
D.इनमें से सभी
Ans: D
Q7.लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए –
A.21 वर्ष
B.25 वर्ष
C.30 वर्ष
D.35 वर्ष
Ans: B
Q8.कौन – सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है ?
A.बिहार
B.मध्य प्रदेश
C.पश्चिम बंगाल
D.उत्तर प्रदेश
Ans: D
Q9.निम्नलिखित युग्मों में से कौन – सा युग्म सही नहीं है ? राज्य-लोकसभा में स्थान
A.आन्ध्र प्रदेश – 25
B.असम – 13
C.पंजाब – -13
D.पश्चिम बंगाल – 42
Ans: B
Q10.किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.मध्य प्रदेश
C.महाराष्ट्र
D.आन्ध्र प्रदेश
Ans: A
Q11.सांसद को सुचारू रूप से अपना कार्यकाल चलाने के लिए प्रत्येक महीने कितना कार्यालय भत्ता मिलता है ?
A.8,000 रु.
B.10,000 रु.
C.14,000 रु.
D.23,000 रु.
Ans: D
Q12.लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देते हैं ?
A.प्रधानमंत्री को
B.राष्ट्रपति को
C.लोकसभाध्यक्ष को
D.संसदीय मामलों के मंत्री को
Ans: C
Q13.किस वर्ष से भूतपूर्व संसद सदस्यों के लिए पेंशन की व्यवस्था लागू की गई ?
A.1971 ई. से
B.1975 ई. से
C.1976 ई. से
D.1978 ई. से
Ans: C
Q14.लोकसभा के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए ?
A.1 माह
B.2 माह
C.3 माह
D.6 माह
Ans: D
Q15.लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाये जाते हैं ?
A.वर्ष में एक बार
B.वर्ष में दो बार
C.वर्ष में तीन बार
D.वर्ष में चार बार
Ans: B
Q16.लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद में उपबंधित है ?
A.अनुच्छेद 137
B.अनुच्छेद 16
C.अनुच्छेद 330
D.अनुच्छेद 335
Ans: C
Q17.निम्नलिखित में से कौन – सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है ?
A.आन्ध्र प्रदेश
B.बिहार
C.मध्य प्रदेश
D.महाराष्ट्र
Ans: C
Q18.निम्नांकित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में स्थान आरक्षित नहीं है ?
A.केरल तथा तमिलनाडु
B.कर्नाटक तथा केरल
C.तमिलनाडु तथा कर्नाटक
D.उपरोक्त सभी
Ans: D
Q19.किस राज्य में लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण नहीं है ?
A.अरुणाचल प्रदेश
B.जम्मू-कश्मीर
C.गोवा
D.इनमें से सभी
Ans: D
Q20.देश का वह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन – सा है, जिसकी सीमाएं 9 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को स्पर्श करती है ?
A.मालदा (W.B)
B.शहडोल (M.P.)
C.चिक्काबल्लापुर (कर्नाटक)
D.नागौर (राजस्थान)
Ans: D