JNVU Exam Form 2021-22: Campus and Affiliate Collage Student Form 2022 JNVU University Ug 1st and 2nd Year Admission Form 2021-22 JNVU University Pg Admission Form 2021-22 – जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने JNVU विश्वविद्यालय से JNVU Campus and अपीलेट कॉलेज के मुख्य परीक्षा 2022 की स्नातक 1st and 2nd वर्ष एवं स्नातककोर 1st ईयर के ऑनलाइन आवेदन 14th दिसंबर 2021 से 12th जनवरी 2022 के मध्य ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। JNVU यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित जानकारी इस आलेख के अंदर विस्तार से बताइए।
JNVU Regular Form 2022 Date
Events | Important Dates |
JNVU Exam Form Start Date | 14/12/2021 |
JNVU Exam Form Last Date | 12/01/2022 |
JNVU Exam Fee Submit Last Date | 12/01/2022 |
JNVU Exam Hard Copy Submit Last Date | 15/01/2022 |
JNVU University Exam Form 2022 :Campus and Affiliate Collage Student Form 2022
राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित जितने भी अपीलेट कॉलेज उन सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अभी निम्न कोर्स के ऑनलाइन फॉर्म चल रहे हैं।
आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन फॉर्म की कॉपी संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ आप कॉलेज में जमा करवानी होगी
- 1.) सबसे पहले, आपकी 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
- 2.) एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।
- 3.) आपका अपना बैंक खाता भी होना चाहिए।
- 4.) आपका आधार कार्ड भी होना चाहिए।
- 5.) एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए।
- सबसे पहले कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म भरें।
- उसके बाद आपने वहाँ Exam Form 2021-22 लिखा होगा! वहां क्लिक करने के बाद, आपको अपना व्यक्तिगत विवरण जमा करना होगा और सबमिट करने के बाद आपको एक पंजीकरण आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- आपको पंजीकरण आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा और अपना फॉर्म जमा करना होगा।
- फार्म ऑनलाईन पूर्ण भरने के पश्चात् भरे गये फार्म के आधार पर विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ही शुल्क का निर्धारण होगा । इस चरण में फार्म प्रिंट नहीं होगा केवल फीस निर्धारित होगी । निर्धारित परीक्षा शुल्क की अदायगी ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में निर्दिष्ट ऑनलाईन आई.सी.आई.सी.आई. बैंक पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड ( एटीएम ) / क्रेडिट कार्ड से ही करनी होगी । शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा । परीक्षा शुल्क जमा होने के बाद परीक्षा फार्म का प्रिंट दो प्रतियों में निश्चित रूप से ले ।
JNVU University Important Link | ||||||||
JNVU University Online Form Apply Here | ||||||||
JNVU University Regular Official Notification | ||||||||
JNVU University All Subject Syllabus 2022 | ||||||||
JNVU University Latest Time Table 2022 | ||||||||
JNVU University Latest Admit Card 2022 | ||||||||
JNVU University Latest Result 2022 | ||||||||
JNVU University Admission Form 2022 |
परीक्षार्थी ध्यान रखें :
- यदि परीक्षा फॉर्म में छपी हुई कोई भी सूचना सही नहीं है या आपके विवरण से मेल नहीं खाती है तो इसे निरस्त मान कर प्रारम्भ से नया परीक्षा फॉर्म भरें ।
- परीक्षा फॉर्म में मुद्रित सभी सूचनाऐं सही होने पर ही भुगतान की प्रक्रिया हेतु आगे बढ़े ।
- एक बार परीक्षा शुल्क जमा करवाने के पश्चात् शुल्क वापस नहीं होगा ।
- यदि तकनीकी कारणों से परीक्षा शुल्क का ट्रान्जेक्शन फेल हो जाता है तो ऐसी स्थिति में 15 मिनट इंतजार पश्चात् पुनः ऑनलाईन प्रक्रिया से परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा ।
परीक्षा फार्म जमा करने सम्बन्धी निर्देश :
- नियमित परीक्षार्थी अपने परीक्षा फॉर्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ सम्बन्धित महाविद्यालय जिसके वे नियमित परीक्षार्थी है वहाँ पर जमा करवायें ।
- पूर्व परीक्षार्थी ( Ex – Student ) परीक्षा फार्म हार्ड कॉपी उसी महाविद्यालय में जमा करवायें जिस महाविद्यालय से वे नियमित परीक्षार्थी के रूप में अनुत्तीर्ण हुये थे परन्तु ऐसे महाविद्यालय जो बंद हो चुके है उनके पूर्व परीक्षार्थी निकटवर्ती राजकीय महाविद्यालयों एवं जयपुर शहर के सम्बन्धित संघठक महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म जमा करवा सकेगें । संबंधित महाविद्यालय ऐसे छात्रों की पृथक से सूची तैयार कर परीक्षा फार्म के साथ विश्वविद्यालय को भेजें । स्वयंपाठी परीक्षार्थी नजदीकी सिटी / ऐरिया का चयन कर उससे संबंधित चयनित महाविद्यालय में अपने परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करायें
- परीक्षार्थी ध्यान रखे कि विश्वविद्यालय में डाक द्वारा प्राप्त परीक्षा फार्मा पर विचार नहीं किया जाएगा । अतः ऐसे परीक्षा फार्म स्वतः ही निरस्त समझे जाएंगे ।
- राजस्थान बोर्ड / राजस्थान विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अन्य बोर्ड / विश्वविद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण परीक्षार्थी अपना मूल प्रवजन प्रमाण पत्र ( माईग्रेशन ) एवं अंकतालिकाएं परीक्षा फार्मो की हार्ड कॉपी के साथ संलग्न करें ।
JNVU University Helpline Number
- परीक्षा फॉर्म भरने सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7610874976 पर सम्पर्क कर सकते हैं|