भारत में आर्थिक नियोजन से संबंधित प्रश्न – अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो भारत में आर्थिक नियोजन से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। भारत में आर्थिक नियोजन से संबंधित 20 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही भारत में आर्थिक नियोजन से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
Topic -भारत में आर्थिक नियोजन
Q1.भारत में आर्थिक नियोजन का स्वरूप है –
A.विकेंद्रीकृत
B.निर्देशात्मक
C.समाजवादी और पूंजीवादी
D.इनमे से सभी
Ans: D
Q2.भारत में आर्थिक नियोजन में प्रमुख उदेश्य रहे है –
A.आर्थिक संवृद्दी एवं आत्मनिर्भरता
B.पूर्ण रोजगार के साथ आर्थिक असमानताओं में कमी
C.गरीबी उन्मूलन तथा आधुनिकीकरण
D.उपर्युक्त में से सभी
Ans: D
Q3.भारत में योजना से संबंधित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है ?
A.जवाहरलाल नेहरु
B.एम० विश्वेश्वरैया
C.मुम्बई के उद्योगपतियों को
D.श्री मन्न नारायण
Ans: B
Q4.भारतीय योजना निर्माण के उदेश्य है-
A.राष्ट्रीय आय में वृद्धि
B.आय और सम्पति में असमानताओं को घटाना
C.निर्धनता निर्मूलन
D.इनमे से सभी
Ans: D
Q5.भारत में योजना की अवधारणा कब स्वीकार की गयी ?
A.1947 ई०
B.1950 ई०
C.1951 ई०
D.1952 ई०
Ans: B
Q6.आर्थिक नियोजन विषय है –
A.संघ सूची का
B.राज्य सूची का
C.समवर्ती सूची का
D.किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है
Ans: C
Q7.नीति आयोग द्वारा अब तक कितनी पंचवर्षीय योजनाएं बनाई जा चुकी है ?
A.10
B.11
C.12
D.13
Ans: C
Q8.नीति आयोग द्वारा अब तक कितनी वार्षिक योजनाए बनायी जा चुकी है ?
A.3
B.5
C.7
D.10
Ans: C
Q9.निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?
A.प्रथम पंचवर्षीय योजना – 1951 – 56
B.तृतीय पंचवर्षीय योजना – 1966-71
C.छठी पंचवर्षीय योजना – 1980 -85
D.दसवीं पंचवर्षीय योजना – 2002-07
Ans: B
Q10 अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि के लिए बनाई गयी थी?
A.1971-78
B.1980-85
C.1978-83
D.1992-99
Ans: C
Q11.तृतीय पंचवर्षीय योजना की कार्यनीति में सर्वाधिक बल किस क्षेत्र के विकास को दिया गया था ?
A.कृषि
B.उद्योग
C.रोजगार निर्माण
D.अध: संरचना
Ans: A
Q12.भारत की किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था ?
A.तीसरी
B.चौथी
C.पांचवी
D.छठी
Ans: A
Q13.किस एक पंचवर्षीय योजना की उच्च प्राथमिकता मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और आर्थिक स्थिति में स्थिरता लाने की थी /
A.चौथी योजना (1969-74)
B.पांचवी योजना (1974-79)
C.छठी योजना (1980-85)
D.सातवी योजना (1985-90)
Ans: A
Q14.किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान सरकार ने वह कृषि नीति बनाई जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया ?
A.द्वितीय योजना
B.तृतीय योजना
C.चतुर्थ योजना
D.पाँचवी योजना
Ans: B
Q15.भारत में स्वस्म्पोषित विकास का उदेश्य सर्वप्रथम अपनाया गया –
A.तृतीय योजना में
B.पांचवी योजना में
C.चौथी योजना में
D.छठी योजना में
Ans: A
Q16.नौवीं योजना के प्राथमिकता के क्षेत्र थे –
A.पर्याप्त उत्पादक रोजगार पैदा करना
B.मूल्यों में स्थायित्व रखते हुए आर्थिक विकास की गति को तीव्र करना
C.न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास
D.इनमे से सभी
Ans: D
Q17.दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी –
A.2000-05
B.2001-06
C.2002-07
D.2003-08
Ans: C
Q18.दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-2007) के दौरान किस वर्ष भारत में आर्थिक वृद्धि दर सबसे अधिक रही ?
A.2002-2003
B.2003-04
C.2004-05
D.2005-06
Ans: A
Q19.दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) के दौरान किस वर्ष भारत में आर्थिक वृद्धि दर सबसे अधिक रही ?
A.2003-04
B.2004-05
C.2005-06
D.2006-2007
Ans: D
Q20.ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि के लिए निम्न में से कौन- सा सही है ?
A.01-01-2005 से 31-12-2010
B.01-01-2006 से 31-03-2010
C.01-01-2006-31-12-2011
D.01-04-2007-31-03-2012
Ans: D