बैंकिंग उद्योग से संबंधित प्रश्न – अगर आप अगर आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो बैंकिंग उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर हर बार एग्जाम पूछा जाता है। बैंकिंग उद्योग से संबंधित 20 इंर्पोटेंट क्वेश्चंस विस्तार से बताएं इसी के साथ ही बैंकिंग उद्योग से संबंधित प्रश्न PDF उपलब्ध कराई हुई
बैंकिंग उद्योग
Q1.मुद्रा सवयं का निर्माण करती है ‘ यह परिभाषा किसने प्रस्तूत की?
A.मार्शल
B.क्राउथर
C.क्रोउमर
D.हैन्सन
Ans: B
Q2.ग्रेशम का नियम’ किससे संम्बन्धित है ?
A.उपभोग एवं माँग
B.आपूर्ति एवं माँग
C.मुद्रा के प्रचलन
D.घाटे की अर्थव्यवस्था
Ans: C
Q3.निम्न में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ?
A.मूल्य का मापन
B.मूल्य का हस्तांतरण
C.मूल्य का संचय
D.मूल्य का स्थिरीकरण
Ans: D
Q4.एसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृति हो, वह कहलाती है –
A.दुर्लभ मुद्रा
B.सुलभ मुद्रा
C.स्वर्ण मुद्रा
D.गर्म मुद्रा
Ans: D
Q5.हवाला ‘ क्या है ?
A.विदेशी मुद्रा विनियम का अवैध कारोबार
B.कर वंचन
C.शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन – देन
D.किसी विषय का पूर्ण विवरण
Ans: A
Q6.कौन मुद्रा-स्फीति के नियंत्रण की विधि नहीं है ?
A.मांग पर नियंत्रण
B.मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण
C.ब्याज दर में कमी
D.बस्तुओं की राशनिंग
Ans: C
Q7.भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
A.उभोक्ता मूल्य सूचकांक
B.उत्पादक मूल्य सूचकांक
C.थोक मूल्य सूचकांक
D.इनमे से कोई नहीं
Ans: C
Q8.भारत में मुद्रा स्फीति मापी जाती है –
A.थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
B.शहरी गैर कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
C.कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
D.राष्ट्रीय आय अवस्फीति
Ans: A
Q9.मुद्रा स्फीति की शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है जब –
A.वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रा स्फीति की वार्षिक दर शून्य हो
B.वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रा स्फीति की वार्षिक दर घटती जाए
C.वर्ष में मुद्रास्फीति की दर बढ़े भी और घटे भी
D.वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रा स्फीति की वार्षिक दर स्थिर रहे
Ans: A
Q10.मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ?
A.कर में वृद्धि कर
B.मूल्यों में कर कमी
C.मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि कर नियन्त्रण कर
D.निर्यात में वृद्धि कर
Ans: C
Q11.रूपये को चालू खातों में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया
A.19 अगस्त 1992
B.19 अगस्त 1994 को
C.30 मार्च 1994 को
D.30 मार्च 1995 को
Ans: B
Q12.वर्तमान में भारत में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता लागु है भुगतान संतुलन के-
A.केवल व्यापार खाते पर
B.पूंजी खाते पर
C.चालू खाते पर
D.इनमे से सभी पर
Ans: C
Q13.गिल्ट एज्ड बाजार किससे संबंधित है ?
A.कटे-फटे पुराने करेंसी नोट
B.सोना-चाँदी/सर्राफा
C.सरकारी पतिभुतियाँ
D.निगम ऋण-पत्र
Ans: C
Q14.कौन सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है ?
A.स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया
B.बैंक ऑफ इन्डिया
C.यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया
D.रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
Ans: D
Q15.भारत का सबसे बड़ा बैंक है
A.भारतीय रिजर्व बैंक
B.भारतीय स्टेट बैंक
C.सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया
D.बैंक ऑफ़ इण्डिया
Ans: A
Q16.मध्य प्रदेश में करेंसी प्रिटिंग प्रेस कहाँ है
A.देवास
B.नीमच
C.होशंगाबाद
D.गुना
Ans: A
Q17.भारत में 20 रूपये एवं इससे उच्च मूल्य वर्ग के नोटों की छपाई किस प्रेस में होती है
A.करेंसी नोट प्रेस ,नासिक रोड
B.करेंसी नोट प्रेस,देवास
C.सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस,हैदराबाद
D.उपर्युक्त सभी में
Ans: B
Q18.स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया पहले किस नाम से जाना जाता था
A.सिंडिकेट बैंक
B.को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ़ इण्डिया
C.केनरा बैंक
D.इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इण्डिया
Ans: D
Q19.भारत में नोट जारी करने को कौन सी प्रणाली अपनायी जाती है
A.अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
B.न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
C.आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
D.नियत प्रत्ययी प्रणाली
Ans: B
Q20.निम्नलिखित में कौन भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नही है
A.IDBI
B.ICICI
C.UTI
D.RBI
Ans: D
Q21.सार्वजनिक क्षेत्र के वाणीज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएं किस राज्य में है
A.उत्तर प्रदेश
B.महाराष्ट्र
C.बिहार
D.गुजरात
Ans: A
Q22.इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इण्डिया का आंशिक राष्ट्रियकरण करके भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब की गई ?
A.1935ई०
B.1949ई०
C.1955ई०
D.1962ई०
Ans: C
Q23.भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सहयोगी बैंकों की संख्या है
A.5
B.7
C.8
D.9
Ans: A
Q24.भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है
A.यूनाइटेड कामर्शियल बैंक
B.पंजाब नेशनल बैंक
C.भारतीय स्टेट बैंक
D.बैंक ऑफ़ बडौदा
Ans: C
Q25.भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मुख्यालय कहाँ है ?
A.मुम्बई
B.दिल्ली
C.कोलकाता
D.चेन्नई
Ans: A
Q26.निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित् की आवश्यकता तक सीमित है
A.भारतीय स्टेट बैंक
B.औद्योगिक वित् निगम
C.नाबार्ड
D.भारतीय रिजर्व बैंक
Ans: C
Q27.नावार्ड (NABARD) है एक –
A.राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास
B.एक वितीय संस्था
C.एक बिमा निगम
D.केन्द्रीय सरकार का एक विभाग
Ans: A
Q28.फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है ?
A.जर्मनी
B.स. रा. अ.
C.यु. के.
D.फ़्रांस
Ans: B
Q29.निम्नलिखित में कौन सा युग्म सुमेलित नही है
A.exim-आयत निर्यात हेतु वित्
B.RBI-बैंकों का बैंक
C.IDBI-औद्योगिक वित्
D.FCI-कॉमर्शियल संस्थाओं को वितीय मदद
Ans: D
Q30.निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकृत कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है
A.26%’
B.33%’
C.49%’
D.74%’
Ans: C