राजस्थान शिक्षा विभाग एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC)ने राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 का एग्जाम करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट की है

आवेदन की प्रक्रिया अभी फिक्स नहीं है क्योंकि भर्ती के exam 23 या 24 जुलाई को अनुमानित हो सकते है।

RPSC 3rd Grade के कुल पद 46500जारी किये गये है

Reet के बाद व्यक्ति का चयन exam जनवरी 2023 में हो सकता है।

उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Under Graduate +BED या BSTC होना चाहिए

Rajasthan 3rd Grade Bharti न्यूनतम आयु सीमा - 20 वर्ष

Rajasthan 3rd Grade Bharti अधिकतम आयु सीमा - 40 वर्ष

वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं

ताजा अपडेट के अनुसार आरपीएससी ने राजस्थान थर्ड  ग्रेड अध्यापक भर्ती 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 19-05-2022 जारी कर दिया है।