Close This Ads
WhatsApp Telegram

UOK BPharma Admission 2025-Form,Last Dates, Fees

Facebook
UOK BPharma Admission 2025

UOK BPharma Admission 2025-अगर आपने 12वीं पास की है एवं अभी आप कॉलेज के अंदर अध्ययन करना चाहते हैं और अगर आप यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा B Pharma Course के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में कॉलेज के BSC 1st सेमेस्टर के एडमिशन फॉर्म से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे एडमिशन फॉर्म की लास्ट डेट, एडमिशन फॉर्म की फॉर्म फीस, एडमिशन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें आदि की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताई हुई है।

University Of Kota BPharma 1st Semester Admission Form 2025 Important Point

यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार BPharma 1st सेमेस्टर के एडमिशन फॉर्म 23/06/2025 से 10/07/2025 तक ऑनलाइन भरे जा रहे हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी अगर इस मेरिट लिस्ट के अंदर आपका नाम आ जाता है तो आपको यूनिवर्सिटी में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ एडमिशन फॉर्म जमा करना होगा एवं मेरिट लिस्ट की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारा व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम चैनल अभी ज्वाइन करें

University Name UOK
University Campus Kota
UOK BPharma Admission 2025 Start date 23th June 2025
UOK BPharma Admission 2025 Last date 10th July 2025
Official Website www.uok.ac.in
Article Type Admission 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UOK B Pharma Course Details 

यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के अनुसार BSC कोर्स 4 साल का होता है| इसमें कुल 8 सेमेस्टर होगे हैं यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा B Pharma कोर्स में विभिन्न अलग-अलग प्रकार के सब्जेक्ट होते हैं| लेकिन आपको एडमिशन के समय केवल तीन सब्जेक्ट का चयन करना होगा इन तीन सब्जेक्ट के अलावा आपको B Pharma फर्स्ट सेमेस्टर में हिंदी इंग्लिश पर्यावरण में से दो सब्जेक्ट को चॉइस करना होगा यह हिंदी इंग्लिश पर्यावरण सब्जेक्ट आपको केवल फर्स्ट सेमेस्टर के अंदर पढ़ना होगा और पास करना होगा उसके बाद बाकी वालों सेमेस्टर के अंदर आपको पढ़ने की जरूरत नहीं रहेगी

UOK B Pharma 1st Semester Admission Fee

यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के अनुसार BPharma 1st सेमेस्टर के ऑनलाइन एडमिशन के समय आपको लगभग 500 से ₹600 एडमिशन फीस पे करनी होगी

University Of Kota 1st Semester Course Fee

आपने एडमिशन फॉर्म भरने के बाद आपकी मेरिट लिस्ट जारी होगी अगर उसे मेरिट लिस्ट में आपका नंबर आ जाता है तो आप उसे कोर्स फीस पे करनी होगी। कोर्स की फीस अलग-अलग कैटेगरी पर निर्भर करेगी। फिर भी आपकी कोर्स फीस लगभग 40000/-से लेकर Rs 42000 \/(2 Semester) के मध्य रहेंगी

University Of Kota B Pharma 1st Semester Admission Form Required Document 

यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा  में एडमिशन लेने के लिए निबंध डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी

  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • एबीसी कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • एक्टिव ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइजफोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रणाम पत्र (पिताजी का)
  • माइग्रेशन
  • टीसी
  • चरित्र प्रणाम पत्र
  • रूरल सर्टिफिकेट (अगर आप गांव से हो)

How To Apply UOK B Pharma Admission Form 2025

  • कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें या फिर नीचे दी गई लिंक Admission Form Apply Now पर क्लिक करें
  • Admission Form Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Process 2025-2026 लिखा आएगा उसे पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने एडमिशन फॉर्म का ऑप्शन ओपन हो जाएगा फार्म में जो जानकारी मांगी जा रही है वह जानकारी फिल करके एडमिशन फीस पे करने के बाद आप उसकी रसीद प्राप्त कर ले।

UOK Kota BPharma 1st Semester Admission Important Link

Admission Form Apply Now
Admission Form Official Notification 
UOK Admission List
Uok Latest News
Official Website

About The Author

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel