WhatsApp Telegram

REET Main Exam Hindi Subject Syllabus 2025

|
Facebook
REET Main Exam Hindi Subject Syllabus 2025

Reet Main Exam Syllabus 2025 in Hindi – अगर आप REET Main Exam Hindi Subject Exam की तैयारी कर रहे हो तो पोस्ट आपके लिए अति महत्वपूर्ण है | इस आर्टिकल में REET Main Exam Hindi Subject Exam Syllabus 2025 के बारे में जानकारी दी गई है| साथ ही आप नीचे दी गई लिंक के द्वारा REET Main Exam Hindi Subject Syllabus 2025 PDF डाउनलोड कर  सकते है|

REET Main Exam Hindi Subject Syllabus 2025 PDF Download in Hindi

Board Name Rsmssb
Post Name REET
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in
Category Latest Syllabus
Exam Date Update Soon

REET Selection Process

  • Written Examination (Pre and Main Exam)
  • Documents Verification
  • Final Selection List

REET Main Exam Pattern 2025

Section No. Of Questions
1.) संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान 120
2.) शैक्षणिक रिति विज्ञान 20
3.) राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा 80
4.) राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय 50
5.) शैक्षणिक मनोविज्ञान (Educational Pedagogy ) 20
6.) सूचना तकनीकी (Information Technology ) 10
Total 300
  • इस में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 02 अंको का होगा।
  • इस प्रकार कुल पेपर 150 प्रश्नों के साथ 300 अंको का होगा।
  • इस पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस में किसी भी तरह का नेगेटिव मार्किंग होगी।

REET Main Exam Hindi Subject Syllabus 2025 Topic Wise 

1 .)संबधित विद्यालय विषय ज्ञान

  • हिन्दी वर्णमाला ज्ञान
  • शब्द विचार (संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया और अव्यय)
  • विकारी शब्द – लिंग, वचन, काल, कारक, वाच्य एवं विकारी शब्दों का रूपांतरण
  • शब्द प्रकार (i) उत्पत्ति के आधार पर –
    (ii) रचना के आधार पर (iii) अर्थ के आधार पर (एकार्थी, अनेकार्थी, विलोम, पर्यायवाची, वाक्यांश के लिए एक शब्द युग्म शब्द इत्यादि)
  • संधि, समास, उपसर्ग एवं प्रत्यय के प्रकार एवं उदाहरण
  • शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि के प्रकार एवं उदाहरण
  • वाक्य विचार वाक्य के अंग, प्रकार, रूपांतरण इत्यादि
  • विराम चिह्न प्रकार एवं प्रयोग
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • शब्द शक्ति
  • अपठित गद्यांश के भाव एवं व्याकरण से संबंधित प्रश्न
  • अपठित पद्यांश के भाव एवं व्याकरण से संबंधित प्रश्न
  • पारिभाषिक शब्दावली

2.) शैक्षणिक रिति विज्ञान

  • हिन्दी भाषा की शिक्षण विधियाँ
  • भाषायी कौशल ( सुनना, बोलना, पढ़ना एवं लिखना) एवं भाषायी कौशलों का विकास
  • हिन्दी भाषा शिक्षण के उपागम
  • हिन्दी शिक्षण में चुनौतियाँ
  • हिन्दी शिक्षण अधिगम सहायक सामग्री एवं उनका उपयोग
  • हिन्दी शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

3.राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा

3.1) राजस्थान का भूगोल

  • राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप
  • मानसून तंत्र एवं जलवायु
  • अपवाह तंत्र- झीलें, नदियाँ, बांध एनीकट, जल संरक्षण विधियाँ एवं तकनीकियाँ
  • राजस्थान की वन संपदा
  • वन्य जीव जन्तु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य
  • मृदाएँ एवं मृदा संरक्षण
  • राजस्थान कीप्रमुख फसले
  • जनसंख्या जनसंख्या घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात राजस्थान की जनजातियाँ एवं जनजातीय क्षेत्र
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज
  • राजस्थान के ऊर्जा संसाधनः परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • राजस्थान के पर्यटन स्थल
  • राजस्थान में यातायात के साधनराजस्थान की अर्थव्यवस्था

3.2) राजस्थान इतिहास एवं संस्कृति

  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ: कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ इत्यादिं |
  • राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था इत्यादि |
  • सजस्थान की स्थापत्य कला: किले, स्मारक, बावड़ी एवं हवेलियाँ इत्यादि
  • राजस्थान के मेले, त्योहार, लॉक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं लोक मृत्य
  • राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, प्रमुख संत्त एवं लोक देवता
  • राजस्थान के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान को प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान के वस्त्र एवं आभूषण
  • राजस्थान की चिन्नकलाएँ एवं हस्तशिल्प
  • 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति एवं किस आंदोलन ,
  • प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण

3.3) राजस्थानी भाषा

  • राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियाँ प्रमुख राजस्थानी कृतियाँ
  • प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार
  • राजस्थानी संत साहित्य एवं लोक साहित्य

4.) राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय

4.1) राजस्थान का सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान के प्रतीक चिद्दुन
  • राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ
  • राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र
  • राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल
  • राजस्थान. के प्रमुख खिलाड़ी
  • राजस्थान के प्रसिद्ध नगर एवं स्थल इत्यादि |
  • राजस्थान के प्रमुख उद्योग |
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएँ |

4.2) शैक्षिक परिदृश्य

  • शिक्षण अधिगम के नवाचार ।
  • राज्य में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाएँ एवं पुरस्कार । • विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियाँ
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में
  • निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम

4.3) समसामयिक घटनाएं

  • राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ।
  • राज्य की अभिनव विकास योजनाएँ एवं क्रियान्विति
  • अन्य सम-सामयिक विषय ।

5.) शैक्षणिक मनोविज्ञान (Educational Pedagogy )

  • बाल विकास:अर्थ, बाल विकास के सिद्धान्त एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • बाल विकास में वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव
  • व्यक्तित्व: संकल्पना, प्रकार, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक और व्यक्तित्व मापन
  • बुद्धि: संकल्पना, विभिन्न बुद्धि सिद्धान्त एवं मापन
  • अधिगम का अर्थ एवं अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
  • अधिगम के विभिन्न सिद्धान्त
  • अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएँ
  • विविध अधिगमकर्ता के प्रकार :पिछड़े विमंदित प्रतिभाशाली, सर्जनशील, विशेषआवश्यकता वाले विद्यार्थी इत्यादि ।
  • अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ
  • अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव
  • समायोजन की संकल्पना तरीकें एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका

6.) सूचना तकनीकी (Information Technology )

  • सूचना प्रौद्योगिकी के आधार
  • सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण (दूल्स)
  • सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग
  • सूचना प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभाव
Important Links
REET Level 2 Syllabus 2025 Download PDF
REET Bharti
Official Website

 

About The Author

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| HelpStudentPoint.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सारे बिज़नेस और सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है| बिरम गहलोत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Close This Ads
Join WhatsApp Channel