WhatsApp Telegram

Rajasthan Tax Assistant Salary 2025-राजस्थान में कर सहायक को कितनी सैलरी मिलती है ,जाने

|
Facebook

Rajasthan Tax Assistant Salary 2025- यदि आप राजस्थान में रहते हो और अब टैक्स असिस्टेंट के पद के लिए तैयारी कर रहे हो तो तैयारी करते समय आपके मस्तिष्क में कहीं ना कहीं यह सवाल अवश्य आया होगा कि यदि आपकी इस पद पर नौकरी लग जाती है तो आप को कितना वेतन मिलने वाला है इसी के साथ में आपके अंदर यह भी सवाल आया होगा कि यदि आप इस पद के लिए परीक्षा पास कर लेते हो तो फिर आपको कितनी अवधि तक ट्रेनिंग करनी होगी और अवधि के दौरान आप को कितनी सैलरी मिलने वाली है इसी के अलावा आपके अंदर यह संशय भी अवश्य होगा कि आखिरकार आपको काम क्या करना होगा इस पद पर रहकर और सबसे जरूरी बात क्या भविष्य में आपको प्रमोशन मिलेगा या नहीं यदि आपके अंदर यह सभी सवाल है तो आप सही जगह पर आ चुके हो क्योंकि आज आपको इस लेख में इन सभी बातों के बारे में जानने को मिलेगा ।

Rajasthan Tax Assistant Salary Per Month

In Hand Salary 38230
Grade Pay 2800
Pay Matrix Level 8
During Training Salary 17000
Article Category Rajasthan Salary Chart
Official Website www.rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Tax Assistant Salary Structure 

यदि आप राजस्थान में रहते हो और आप कर सहायक पद के लिए तैयारी कर रहे हो तो आपके अंदर यह सवाल अवश्य उठा होगा कि इस पद पर आप को कितना वेतन मिलेगा यदि इस पथ पर आप काम करते हो तो आपको ₹38230 का वेतन दिया जाएगा इसी के साथ में आपको अखिलेश के ग्रेड पर भी प्रदान किया जाएगा करीब ₹2800 प्रदान किए जाएंगे ग्रेड पे के रूप में आपको।

Rajasthan Tax Assistant Allowances 

जब कोई व्यक्ति इस परीक्षा को पास कर लेता है तो परीक्षा पास कर लेने के बाद में व्यक्ति को पहले ट्रेनिंग करनी होती है जब व्यक्ति अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेता है तो फिर उसके बाद में उसकी सैलरी में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है क्योंकि उसे कहीं सारे भक्तों का लाभ मिलना शुरू हो जाता है जिसके कारण की सैलरी काफी गुना बढ़ जाती है

महंगाई भत्ता : इस पद पर काम करने वाले हर व्यक्ति को अलग से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाता है इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को करीब 42% का बता प्रदान किया जाता है यदि रुपयों में बात करें तो यह करीब ₹10710 बनते हैं

घर किराया भत्ता : इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने घर किराया भत्ता भी प्रदान किया जाता है व्यक्ति को 9% से लेकर 18% तक घर किराया भत्ता प्रदान किया जाता है व्यक्ति को घर किराया भत्ता कितना मिलेगा यह इस बात पर निर्भर होता है कि आखिरकार व्यक्ति की ड्यूटी कौन सी जगह लगी है यदि उसकी ड्यूटी किसी शहरी इलाके में लगी है तो उसे ज्यादा भत्ता मिलेगा और यदि ग्रामीण इलाके में लगी है तो उसे कम भत्ता मिलेगा रुपयों में बात करें तो व्यक्ति को करीब ₹2295 से लेकर ₹4590 दिए जाते हैं।

Rajasthan Tax Assistant Deductions

Particulars Deductions
General Provident Fund 1625
SI & RGHS 1200 & 250
Total Deduction = 1625 + 1200 +250 = 3075

Gross Salary = 25500+10710+2295 +2800=41305

In hand Salary  = 41305-3075=38230

Rajasthan Tax Assistant Salary In Hand 

Rajasthan Tax Assistant Salary In Hand  के बारे में बात करें तो इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को ग्रेड पे भी प्रदान किया जाता है इसी के साथ में व्यक्ति को अन्य भक्त भी प्रदान किए जाते हैं जिसके कारण व्यक्ति की ग्रॉस सैलेरी करीब ₹41305 बन जाती है लेकिन इसमें से हर महीने पेंशन के रूप में कुछ कटौती अभी करी जाती है हर महीने करीब ₹3075 काटे जाते हैं पेंशन के रूप में जिसके कारण व्यक्ति के हाथ में केवल ₹38230 ही आप आते हैं

Rajasthan Tax Assistant Annual Package 

राजस्थान टैक्स असिस्टेंट के पद पर काम करने वाले व्यक्ति को आखिरकार कितना वेतन मिलता है यह सवाल अवश्य आपके मन में उठा होगा इस पर पर काम करने वाले व्यक्ति को 1 वर्ष में करीब ₹458760 का वेतन मिलता है।

Rajasthan Tax Assistant Training Period 

यदि आप इस पद के लिए तैयारी कर रहे हो तो आपके अंदर यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि जब आप परीक्षा पास कर लोगे तो आपको कितने समय की ट्रेनिंग करनी होगी परीक्षा पास कर लेने के बाद में आपको करीब 2 वर्ष तक ट्रेनिंग करनी होगी और इस अवधि के दौरान आप को करीब ₹17000 का वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan Tax Assistant Grade Pay 

इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को कितना ग्रेड पर मिलेगा यह सवाल अवश्य अक्सर आपने खुद से पूछा होगा इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने करीब ₹2800 का अतिरिक्त ग्रेड पे मिलेगा

Rajasthan Tax Assistant Job Profile 

यदि आप राजस्थान कर सहायक पद के लिए तैयारी कर रहे हो तो आपके अंदर यह सवाल अवश्य पैदा हो रहा होगा कि यदि आप परीक्षा को पास कर लेते हो तो फिर उसके बाद में आपको काम क्या करना होगा जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है आपकी टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी लगने वाली है आपका जो भी काम रहेगा वह ऑफिस कार्य ही रहेगा आपको ऑफिस में रहकर ही सारा काम करना है टैक्स असिस्टेंट से संबंधित का आपको लोगों के रिकॉर्ड देखने हैं और फिर अपने सीनियर को उन लोगों के बारे में बताना है

Rajasthan Tax Assistant Career Growth 

यदि आप इस पद के लिए तैयारी कर रहे हो तो अक्सर आपके अंदर यह सवाल अवश्य पैदा हो रहा होगा कि यदि आप इस पद के लिए चयनित हो जाते हो तो चयनित हो जाने के बाद में भविष्य में आपको कौन-कौन से लाभ मिल सकते हैं जैसे कि यदि आप इस पद पर नौकरी करने लग जाते हो तो उसके हर 9 वर्ष के बाद में आपको प्रमोशन दिया जाएगा जैसे ही आपका प्रमोशन होगा आपकी पोस्ट भी बढ़ा दी जाएगी और आपकी सैलरी भी बढ़ जाएगी यदि आगे का पद खाली नहीं होता है तो भी आप का वेतन बढ़ जाएगा यह फायदा है सरकारी नौकरी पूरा को काम पहले की तरह ही करना होगा।

Relevant Links for Rajasthan Tax Assistant Exam 2023

Rajasthan Tax Assistant Exam 2023
Rajasthan Tax Assistant Syllabus 2023
Rajasthan Tax Assistant Salary Chart
Rajasthan Tax Assistant Best Book
Rajasthan Tax Assistant Previous Year Paper

Rajasthan Education News Recent Update 

Latest Jobs Update
Latest Exams Syllabus
Latest Best Books Reviews
Rajasthan GK Questions Answer
India GK Questions Answer
latest Exam Previous Year Paper
latest Exams Admit Card
Latest Exams Results
Latest Exam Hand Written Notes
Latest Jobs Salary Chart
Latest University Update
Latest Board Update 
Latest Govt Yojana Update 
latest Entrance Exam Update 

Rajasthan Tax Assistant Frequently Asked Question

राजस्थान Tax Assistant पद पर कार्यरत व्यक्ति की ट्रेनिंग कितने अवधि की होती है? 

Ans. इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को करीब 2 वर्ष की ट्रेनिंग दी जाती है

राजस्थान Tax Assistant पद पर कार्यरत व्यक्ति की सैलरी कितनी होती है। 

Ans. इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने ₹38230 का वेतन प्रदान किया जाता है।

राजस्थान Tax Assistant पद पर कार्यरत व्यक्ति को ग्रेड पे कितना मिलता है। 

Ans. इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को करीब ₹2800 का ग्रेड पे दिया जाता है।

क्या राजस्थान Tax Assistant पद पर कार्यरत व्यक्ति को भविष्य में प्रमोशन मिलता हैं 

Ans. जी हां बिल्कुल इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को भविष्य में प्रमोशन मिलता है हर 9 वर्ष के बाद में व्यक्ति को प्रमोशन मिलता है उसी के साथ उसकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है ।

About The Author

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| HelpStudentPoint.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सारे बिज़नेस और सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है| बिरम गहलोत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

Close This Ads