WhatsApp Telegram

Rajasthan PTET 2024-राजस्थान पीटीईटी 2024 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 6 मई तक

Join Our WhatsApp Channel

Rajasthan PTET Online Form 2024 अगर आपका सपना टीचर बनने का है तो आपको Rajasthan PTET 2024 का एंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक है। पीटीईटी का एग्जाम आप 12वीं के बाद या फिर डिग्री पूरी होने के बाद दे सकते हैं अगर आप 12वी पास कर चुके हैं या फिर इसी साल पास करने वाले हैं और आपका सपना अगर टीचर बनने का है। तो पीटीईटी का फॉर्म जरूर भरें। 12वीं के बाद आप 4 साल के लिए BA BED/BSC BED की डिग्री मिलेगी | अगर आप ग्रेजुएशन डिग्री कर चुके हैं| और अब आपका सपना अध्यापक बनना का है तो आपको Bed करने की आवश्यकता होगी| bed कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आपको PTET का एग्जाम देना होगा राजस्थान पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम 2024 का एग्जाम वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आयोजित करवाएगा। राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम के फॉर्म 05th March 2024 to 06th May 2024 है।एवं पीटीईटी का एग्जाम संभवत 9th June 2024 के मध्य आयोजित होगा

Rajasthan PTET 2024 Form Date

Name of the Organization vmou
Name of the Posts PTET Entrance Exam 2024
Number of Collage Seat 105000+
PTET 2023 Form Date 05th March 2024
PTET 2023 Form Last Date 06th May 2024
PTET Exam Date 9th June 2024
Official Website ptetvmou2024.com

Rajasthan PTET Kya Hoti Hai

  • ऐसे सामान्य में 3 साल की ग्रेजुएशन और 2 साल की BEd की डिग्री होती है। लेकिन यदि कोई विद्यार्थी 12वी करने के पश्चात इसको पास करता है। विद्यार्थी को कुल 4 साल में ग्रेजुएशन प्लस BEd की डिग्री दे दी जाती है। यदि कोई व्यक्ति ग्रेजुएशन डिग्री ले चुका है। तो उसके पश्चात व्यक्ति को PTET का एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के पश्चात BEd की डिग्री के लिए विद्यार्थी को कॉलेज उपलब्ध करवाएगा जाएगा। ग्रेजुएशन के पश्चात यदि कोई व्यक्ति इस PTET एग्जाम के पश्चात BEd की डिग्री करना चाहता है। तो उस विद्यार्थी के लिए 2 साल की डिग्री उपलब्ध होगी।

Rajasthan PTET Eligibility Criteria

  • 4th Year BA BED AND BSc Bed PTET Edu. Qualification- अगर आप 12वीं पास है या इस साल 12वीं पास करने वाले हैं तो आप फोर्थ ईयर का BA BED AND BSc Bed कोर्स करना चाहते हैं तो पीटीईटी का फॉर्म जरूर करें।
  • 2th Year bed PTET Edu. Qualification – अगर आपकी ग्रेजुएशन डिग्री हो चुकी है या फाइनल ईयर के अंदर है और आपका सपना अब टीचर बनना है तो आप राजस्थान पीटीईटी का फॉर्म भर सकते हैं

Rajasthan PTET Application Fee 

  • राजस्थान पीटीईटी के फॉर्म भरने की फीस मात्र ₹500 है साथी ही फॉर्म भरवाने का ईमित्र चार्ज अलग से है।

Rajasthan PTET Selection Process

  • पीटीईटी का सबसे पहले रिटन एग्जाम होगा रिटन एग्जाम के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । मेरिट लिस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा उसके बाद राजस्थान पीटीईटी की जितने भी कॉलेज है उसकी काउंसलिंग के माध्यम से कॉलेज का आवंटन होगा

How To Apply For Rajasthan PTET 2024

पीटीईटी के फॉर्म आप घर बैठे भी भर सकते हैं उसके लिए आप नीचे दिए गए नियम स्टेप फॉलो करें

  • अगर आप 12th पास है तो आप Click Here BA BED /BSc Bed 4 Year Courses पर क्लिक करें अगर आप ग्रेजुएशन है तो Click Here For Bed 2 Year Course पर क्लिक करें
  • उसके बाद Fill Application Form पर क्लिक करें
  • अब फोरम के अनुसार बताए भी जानकारी सबमिट करें

Rajasthan PTET Form Documents

राजस्थान पीटीईटी का फॉर्म भरने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी

  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • डिग्री की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Important Links
Official Notification Download Now
Online Form Apply Here
PTET Exam Syllabus 2024 Download PDF
Official Website

 

About The Author

Birm Gehlot

बिरम गहलोत एक Successful Full Time Blogger है| HelpStudentPoint.com के Founder और Senior Editor In Chief है| उन्होंने MCA की पढ़ाई पूरी की है| इन्होने Blogging Career की शुरुआत 2016 में किया था और अभी तक कई सारे बिज़नेस और सक्सेसफुल ब्लॉग बना चुके है| बिरम गहलोत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Close This Ads
Join WhatsApp Channel