Rajasthan Pre Veterinary Test 2025:- यदि आप 12वी के बाद पशु चिकित्सा विभाग में कैरियर बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर ने राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2025 का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस एग्जाम के माध्यम से राजस्थान बीवीएससी एवं एएच के कोर्स में एडमिशन मिलेगी इस एग्जाम से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा , फॉर्म फीस आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में बताइए हुई है। आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे। साथी ही फॉर्म अप्लाई करने से पहले इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन भी एक बार जरूर पढ़े।
Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 Important Dates
Organization | Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences |
Entrance Exam Name | Rajasthan Pre-Veterinary Test (RPVT) |
Application Form Registration Start Date | 21st April 2025 |
Application Form Registration Last Date | 30th May 2025 |
Application Form Registration Last Date With Late Fees | 31st May 2025 |
Application Form Correction Window | 07th June 2025 To 08th June 2025 (Upto 5:00 Pm ) |
Examination Date | 03rd August 2025 |
Official Website | www.rajuvas.org |
Join WhatsApp Channel | Join Now |
Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 Latest Update
राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आरपीवीटी 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुशार आरपीवीटी 2025 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21st April 2025 से 30th May 2025 के मध्य भर सकते है और RPVT एग्जाम Bikaner, Jaipur, Udaipur, Jodhpur सेण्टर पर 03 अगस्त 2025 को आयोजित होगा |
RPVT Exam Eligibility Criteria
- इस एग्जाम में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा (Physics, Chemistry and Biology) सब्जेक्ट से पास होना चाहिए |
- जनरल केटेगरी के विद्यार्थी 12वी कक्षा में 50% और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यार्थी 47.5% अंक से पास होने चाहिए |
Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 Age Limit
इस एग्जाम में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी की आयु 31 दिसंबर 2025 के अनुसार मिनिमम 17 साल होनी चाहिए एवं मैक्सिमम 25 साल तक के फॉर्म भर सकते हैं। एवं सरकार द्वारा विभिन्न कैटेगरी के ऊपरी आयु में विशेष छूट दी जाती है।
Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 Application Fee
- आरपीवीटी एग्जाम ऑनलाइन आवेदन के समय सभी वर्ग के विद्यार्थियों को 3000 रूपए का भुगतान करना है और 31 May 2025 से 06 June 2025 तक लेट फीस के साथ 6000 रूपए का भुगतान करना होगा |
RPVT Exam Selection Process
- लिखित परीक्षा (Written Test)
- मेरिट लिस्ट (Merit List)
RPVT Application Form Document 2025
- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड ( Aadhar Card/ Vote id etc)
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (Email or Mobile Number)
- 10th मार्कशीट (10th Marksheet)
- योग्यता प्रमाण पत्र (Qualification Certification)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- पासवर्ड साइज़ फोटो (Password Size Image)
- अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज
How To Apply For RPVT Exam 2025
Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 ऑनलाइन फॉर्म बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट www.rajuvas.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं | Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें
- इस एग्जाम का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें या फिर नीचे दी गई Apply Now पर क्लिक करें
- Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी
- इसके बाद “Click here for RPVT-2025 Online Application Form” के लिंक पर क्लिक करना है |
- अब आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि आदि की जानकारी को दर्ज करके ” New Registration “ करना होगा |
- इसके बाद “User ID” और “Password” से लॉग इन करना है |
- इस प्रकार आपके समाने दिखाई दे रही ” Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 ” की लिंक पर क्लिक करना है |
- फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करके महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करना है और अंत में आवेदन फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर निकाल ले |
Important Links |
||||||||
Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 Apply Here | ||||||||
Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 Short Notice | ||||||||
Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 Official Notice | ||||||||
Rajasthan Pre Veterinary Test 2025 Syllabus | ||||||||
Official Website |