Rajasthan ITI Admission 2025 Notification-जो छात्र आईटीआई करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके लिए खुशखबरी है राजस्थान सरकार ने आईटीआई एडमिशन के फॉर्म लेना शुरू कर दिए हैं यानी कि अब जो छात्र आईटीआई में दाखिला लेना चाहते थे वह आसानी से ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी खुद राजस्थान सरकार ने ऑफिसर रूप से नोटिफिकेशन जारी कर कर दी है तो फिर अब आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता ही नहीं है एडमिशन फॉर्म को लेकर आपके अंदर यह सवाल हो सकते हैं कि आखिरकार राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म की क्या फीस लगने वाली है ।इसके अलावा राजस्थान आईटीआई के लिए कितनी एज लिमिट रखी गई है और सबसे जरूरी बात आप राजस्थान आईटीआई के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं इन सभी बातों से संबंधित आपको यहां पर विस्तृत जानकारी मिलेगी
Rajasthan ITI Admissions 2025 Important Dates
आपको जानकर बहुत खुशी हो रही होगी कि राजस्थान की सरकारी और प्राइवेट दोनों ही संस्थानों का सरकार के द्वारा ऑफिसर रूप से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है अब कोई भी छात्र इस में आसानी से दाखिला ले सकता है राजस्थान आईटीआई में आप एडमिशन May 2025 तक ले सकते हो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि May 2025 से एडमिशन होने की सम्भावना है । आईटीआई यानी कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओ में युवा छात्र प्रशिक्षण देने जाते हैं उन छात्रों को इलेक्ट्रीशियन फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक मैकेनिक डीजल रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन वायरमैन मैकेनिक मोटर व्हीकल वेल्डर स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कॉस्मेटोलॉजी आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि फिर छात्र इनसे संबंधित कार्य कर सकें और अपने भविष्य को उज्जवल बना सके और इतना ही नहीं सरकार ने महिलाओं के लिए या बालिकाओं के लिए विशेष व्यवस्था की है सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण में महिलाओं से एक रुपैया भी शुल्क नहीं लिया जाएगा आईटीआई में करीब छात्रों को 2 वर्ष तक प्रशिक्षण दिया जाता है ।
Event |
Important Dates |
Beginning of Rajasthan ITI Admissions 2024 Application Process |
May 2025 |
Last Date to Apply for Rajasthan ITI Admissions 2025 |
May 2025 |
Display of Provisional Merit List for Rajasthan ITI admission 2025 | July 2025 |
Round 1 Seat Allotment | July 2025 |
Round 1 Fee Payment and Reporting | To be Notified |
Round 2 Counselling |
To be Notified |
Rajasthan ITI Admissions 2025 Eligibility Criteria
राजस्थान राज्य के छात्र जो आई टी आई डिप्लोमा करना चाहते हैं। वे छात्र इस डिप्लोमा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान में आईटीआई डिप्लोमा के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। दसवीं पास छात्र आईटीआई का 2 साल का डिप्लोमा ले सकते हैं
Rajasthan ITI Admission Form Application Fee 2025 in Hindi
- सामान्य वर्ग के लिए फीस : 100
- आरक्षित वर्ग के लिए फीस 75
राजस्थान आईटीआई में आपको कितनी एप्लीकेशन फीस देनी होगी इसके बारे में आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में जाकर एक बार पुष्टि कर लीजिए.
Rajasthan ITI Admission Form age limit 2025
जो भी छात्र राजस्थान आईटीआई में अपना एडमिशन करवाना चाहते हैं उन छात्रों की उम्र 14 वर्ष होनी चाहिए कम से कम या इससे ज्यादा होनी चाहिए छात्रों की आयु की गणना 1 सितंबर 2023 को मानकर करी जाएगी
How To Apply Rajasthan ITI Admission Form 2025
किसी भी छात्र के मन के अंदर यह सवाल है कि आखिर का राजस्थान आईटीआई का एडमिशन फॉर्म कैसे भरें राजस्थान आईटीआई के एडमिशन फॉर्म के लिए कैसे अप्लाई करें तो उनका नीचे बताए गए बातों को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ना चाहिए ।
- राजस्थान आईटीआई का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद में आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
- फिर यहां पर आपको राजस्थान आईटीआई 2025 का ऑफिशल नोटिफिकेशन मिलेगा फिर आपको इसे ही ध्यान पूर्वक पढ़ना है ।
- इसे पढ़ लेने के बाद में आपको वहां पर ही राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म के नाम से एक लिंक दिखाई देगा फिर इस लिंक पर आप को दबाना है।
- दबाने के बाद में आपके सामने अगला पेज फुल कर आ जाएगा और वहां पर आपसे एसएसओ आईडी और पासवर्ड मांगे जाएंगे और फिर आप उनकी सहायता से यहां पर लॉग इन कर सकते हो।
- इसके बाद में फिर आपको आईटीआई के ऐप का सेक्शन मिलेगा फिर आपको इस पर क्लिक करना है और इसके बाद में फिर आप अपने एडमिशन के फॉर्म को भरने के लिए अप्लाई कैंट को सेलेक्ट करके रजिस्टर पर क्लिक कर सकते हो।
- इसके बाद में आपके सामने आईटीआई का फॉर्म खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको जो जो जानकारी मांगी गई है उन्हें सही तरीके से भरना है और उसे एक बार डबल चेक कर लेना है ।
- इसी के साथ में आपको यहां पर उस आईटीआई का चुनाव कर लेना है जिसमें आप शिक्षण प्राप्त करना चाहते हो यहां पर आपको उस आईटीआई का नाम और वह कौन से जिले में मौजूद है आदि सभी को चुनना होगा।
- अंत में छात्रों को एप्लीकेशन फीस देनी होगी उसका भुगतान कर देने के बाद में आपको जो रसीद प्राप्त होगी आपको उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
Important Links |
||||||||
Online Form Apply Here (Link Action On 15th May 2025) | ||||||||
official Notification download Here | ||||||||
Join WhatsApp Group Now | ||||||||
Join Telegram Channel Now | ||||||||
Official Website |