Rajasthan BPED Admission 2025–अगर आपका सपना फिजिकल टीचर or पीटीआई बनने का है तो आपको Rajasthan BPED 2025 का एंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक है। BPED का एग्जाम आप डिग्री पूरी होने के बाद दे सकते हैं लेकिन Sports Certificate होना जरुरी है| BPED कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आपको BPED Entrance एग्जाम देना होगा राजस्थान BPED एंट्रेंस एग्जाम 2025 का एग्जाम वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आयोजित करवाएगा। राजस्थान BPED एग्जाम के फॉर्म 28th April 2025 से 11 May 2025 तक भर सकते है। एवं BPED का एग्जाम संभवत 08th September 2024 के मध्य आयोजित होगा
Rajasthan BPED 2025 Form Date
Name of the Organization | VMOU |
Name of the Posts | BPED Entrance Exam 2025 |
Number of Collage Seat | —— |
BPED 2024 Form Date | 28th April 2025 |
BPED 2024 Form Last Date | 11 May 2025 |
BPED Exam Date | 22th June 2025 |
Official Website | www.pbped.univraj.org |
Rajasthan BPED Eligibility Criteria
अगर आपकी ग्रेजुएशन डिग्री हो चुकी है या फाइनल ईयर के अंदर And Sports Certificate होना जरुरी है और फिजिकल टीचर or पीटीआई बनने का है तो आपको Rajasthan BPED 2025 का एंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक है।
Rajasthan BPED Age Limit
राजस्थान BPED के फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी की आयु गणना 30th June 2025 के अनुशार की जाएगी |
Rajasthan BPED Application Fee
- राजस्थान BPED के फॉर्म भरने की फीस मात्र ₹1000 है साथी ही फॉर्म भरवाने का ईमित्र चार्ज अलग से है।
Rajasthan BPED Selection Process
- राजस्थान बीपीएड परीक्षा में सबसे पहले रिटन एग्जाम होगा रिटन एग्जाम 100 नंबर का होगा रिटन एग्जाम से 3 गुना विद्यार्थी को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल एक्जाम में केवल पास करना आवश्यक है। फाइनल मेरिट लिस्ट इस प्रकार से बनेगी 20% अंक प्रवेश परीक्षा इव 40% अंक स्नातक परीक्षा होंगे। अगर आपके पास किसी भी खेल में एक 1 वर्ष डिप्लोमा वह तो पांच नंबर जुड़ेंगे खेल परिणाम पत्र के अधिकतम 35 नंबर जुड़ेंगे टोटल 100 नंबर से मेरिट लिस्ट मिलेगी
How To Apply For Rajasthan BPED 2025
BPED के फॉर्म आप घर बैठे भी भर सकते हैं उसके लिए आप नीचे दिए गए नियम स्टेप फॉलो करें
- बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट का नाम www.pbped.univraj.org है ।
- जैसे ही आप इस ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
- वहां पर आपको एक लिंक Fill Applications Form दिखाई देगा
- इस पर क्लिक कर देने के बाद में फिर आपको रजिस्ट्रेशन के नाम से बटन दिखाई देगा फिर वहां पर आपको दबाना है।
- इसके बाद में फिर आपके सामने मुख्य फोरम को लेकर आ जाएगा और यहां पर आपसे जो जो जानकारी मांगी गई है उसे सही तरीके से भरना है और डॉक्यूमेंट को अभी स्कैन करके अपलोड करना है ।
- फिर आपको सबमिट के बटन पर दबा देना है ।
- और अंत में आपको स्लिप का प्रिंट आउट निकाल लेना है और इसे अपने पास सेव करके रख लेना।
Rajasthan BPED Form Documents
राजस्थान BPED का फॉर्म भरने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी
- 10वीं, 12वीं, स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं अन्तिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर
- CPD, DPD/किसी भी खेल में एक वर्षीय डिप्लोमा
- खेल प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- सैनिक या सैनिक आश्रित/विधवा/तलाकशुदा का प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण-पत्र
- मूल निवास प्रमाण-पत्र आदि
- रजिस्ट्रेशन शुल्क की रसीद (शारीरिक दक्षता परीक्षण के समय)
अपार/ABC ID
Important Links | ||||||||
Official Notification Download Now | ||||||||
Short Notice Download Now | ||||||||
Online Form Apply Here | ||||||||
BPED Exam Syllabus 2025 Download PDF | ||||||||
Official Website |