WhatsApp Telegram

Rajasthan Jail Prahari Syllabus PDF 2025- राजस्थान जेल प्रहरी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहाँ से देंखे

|
Facebook
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025-अगर आप राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट रहने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल में जेल प्रहरीएग्जाम के सिलेबस एव पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है, इस आर्टिकल में जेल प्रहरी की एग्जाम के सिलेबस के पैटर्न को पढ़कर एवं पीडीएफ को आसानी से डाउनलोड कर सकते है, एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें.

RSSB Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download in Hindi

Board Name Rssb
Post Name Jail Prahari
Official Website www.rssb.rajasthan.gov.in
Category Latest Syllabus
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan Jail Prahari Selection Process

  • Written Examination
  • Physical Test
  • Documents Verification

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड RSSB के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा राजस्थान जेल प्रहरी के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार रहेगा।

Exam Type Written Exam MCQs Based
Total Question 100
Total Marks 400 Marks
Negative Marking प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी
Exam Duration  120 Minutes

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • इस में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस प्रकार कुल पेपर 100 प्रश्नों के साथ 400 अंको का होगा।
  • प्रतियेक प्रश्न 4 अंक का होगा
  • इस पेपर को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी

Rssb Jail Prahari Topic Wise Syllabus 2025 Pattern

  • विवेचना एवं तार्किक योग्यता
  • सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक
  • राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि
S.No. Subject No.of Question Marks
1. विवेचना एवं तार्किक योग्यता 45 180
2. सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक 25 100
3. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि 30 120
Total 100 400

Rajasthan Jail Prahari Syllabus Subject Wise Topic Syllabus

1). विवेचना एवं तार्किक योग्यता

  • तार्किक और विश्लेषणात्मक योग्यताएं:- कथन और परिकल्पनाएँ, तर्क कथन और निष्कर्ष कथन और कार्यवाही संख्या श्रखला अक्षर बे मेल ढूंढना कोडींग -डिकी डिग और उनके उप विभाजन से संबंधित समस्याएं इत्यादि

2). प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं

  • खेल
  • राजनीतिक
  • अर्थव्यवस्था
  • सामाजिक
  • भौगोलिक,
  • सांस्कृतिक
  • पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी
  • क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राज्य
  • राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि

3). सामान्य विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन धातु
  • अधातु एवं प्रमुख यौगिक प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली मानव शरीरः संरचना
  • अंग तंत्र प्रमुख मानव रोग
  • कारक एवं निदान
  • अपशिष्ट प्रबंधन

4). आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतन

  • परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा
  • आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अतिदोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण

5). भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि
  • राज्य शासन एवं राजनीतिः
  • राज्यपाल
  • मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल
  • विधानसभा तथा न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचाः
  • मुख्य सचिव
  • जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन)
  • जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा

Rajasthan History, Culture, Art, Geography etc. of Rajasthan Syllabus 2025

1). राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति

  • ऐतिहासिक घटनाएँ
  • स्वतंत्रता आन्दोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा एवं साहित्य
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा
  • वाद्य यंत्र
  • लोक देवता
  • लोक साहित्य
  • बोलियाँ
  • मेले और त्यौहार
  • आभूषण
  • लोक कलाएं
  • वास्तुकला
  • लोक संगीत
  • नृत्य
  • रंगमंच
  • पर्यटन स्थल व स्मारक
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि

2). राजस्थान भूगोल 

  • स्थिति
  • विस्तार
  • भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन
  • अपवाह तंत्र व झीलें
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ
  • जनसंख्याः आकार
  • वृद्धि,
  • वितरण
  • घनत्व
  • लिंगानुपात एवं साक्षरता
  • राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि

3). अर्थशास्त्र- राजस्थान

  • ग्रामीण विकास
  • राज्य के विकास में उद्योग
  • कृषि
  • पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका
  • राज्य की अर्थव्यवस्था- विशेषताएँ और समस्याए
  • राज्य की आय
  • बजट की अवधारणा
  • राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ इत्यादि

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 Importants Link’s

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download Now
Rajasthan Jail Prahari Grade Bharti 2025
Join WhatsApp Channel Now
Join Telegram Channel Now
Official Website

About The Author

Harish Parihar

Hello, I Am Harish Parihar I Am Full Time Blogger Content Creator at Helpstudentpoint.org Website. I Have Experience in Content Creation in Various Fields Like Answer Key ,Yojana Etc

Leave a Comment

Join Our WhatsApp Channel

Join Our Telegram Channel

Close This Ads