JNVU Mcom 1st Semester Admit Card 2025 Download Here –जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर Mcom 1st सेमेस्टर का एडमिट कार्ड जारी कर दिया एग्जाम फॉर्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी एग्जाम आयोजित करवाने की तैयारी स्टार्ट कर देता है। जेएनवीयू Mcom 1st सेमेस्टर का एग्जाम यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी एफिलिएट कॉलेज एवं जेएनवीयू के रेगुलर स्टूडेंट एवं प्राइवेट स्टूडेंट का एग्जाम एक साथ ही आयोजित होता है। जिन विद्यार्थियों ने जेएनवीयू Mcom 1st सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरा ह। वह विद्यार्थी एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें उसकी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से बताई हुई है। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|
JNVU Mcom 1st Semester Admit Card 2025 Latest Update
जेएनवीयू Mcom 1st सेमेस्टर का एडमिट कार्ड जारी कर दिया आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
University Name | JNVU |
Admit Card Date | 09th March 2025 |
Course Name | Mcom 1st Semester |
Exam Duration | 3 Hours |
Official Website | www.jnvu.co.in |
Article Type | Admit Card |
WhatsApp Now | Join Now |
JNVU Mcom 1st Semester Exam Date
जेएनवीयू Mcom 1st सेमेस्टर का टाइम टेबल 07th March जारी कर दिया है टाइम टेबल के आनुसार जेएनवीयू Mcom 1st सेमेस्टर का एग्जाम 19th March 2025 से स्टार्ट हो रहे है| जो कि April 2025 तक चलेगे और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की भी लिंक नीचे दी हुई है
जेएनवीयू यूनिवर्सिटी Mcom 1st सेमेस्टर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लि सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें या फिर नीचे दी गई लिंक Mcom 1st Semester All Subject Admit Card Download Now पर क्लिक करें
- ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Student’s Corner लिखा आएगा उसे पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने Examination का ऑप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद आपके सामने Important Link की टेबल बनी हुई है उस में Download Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद form Number फिल करने के बाद Download Admit Card क्लिक करने पर एडमिट कार्ड की पीडीऍफ़ आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी
JNVU Mcom 1st Semester Admit Card Important Link
Mcom 1st Semester All Subject Admit Card Download Now |
JNVU Admit Card |
JNUV Latest News |
Official Website |
JNVU Mcom 1st Exam Guideline
- परीक्षार्थी अपना कोई भी मूल फोटो पहचान पत्र साथ में अवश्य रखे ताकि आवश्यकता पड़ने पर दिखाया जा सके ।
- परीक्षा संचालन के सम्बन्ध में केन्द्र अधीक्षक के लिए निर्देशों का पालन अनिवार्य है।
- परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व एवं अन्य दिनों में परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पूर्व आपको परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी ।
- केन्द्र अधीक्षक की अनुमति के बिना आप परीक्षा भवन नहीं छोड़ेगे। यदि आप परीक्षा समाप्ति के एक घण्टे पूर्व परीक्षा भवन छोड़ते हैं तो प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी ।
- यदि आप परीक्षा के सम्बन्ध में अनुचित तरीके काम में लेते पाये गये तो अध्यादेश संख्या 95 के तहत आपके विरूध गम्भीर कार्यवाही की जायेगी। अनुचित तरीके काम में लेना अधिनियम संख्या 27/1992 के अनुसार अपराधिक कृत्य है, जिस पर 3 वर्ष की सजा या 2000 रूपये दण्ड अन्यथा दोनों सजा दी जा सकती हैं।
- यदि आपको प्रश्न पत्र के सम्बन्ध में शिकायत हो तो अपनी लिखित शिकायत केन्द्र अधीक्षक के माध्यम से परीक्षा से 7 दिन के अन्दर विश्वविधालय में शिकायत निवारण समिति के विचारार्थ भेज दें।
- प्रश्न पत्र का बहिष्कार नहीं करें। बहिष्कार करने की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होगें एवं बहिष्कृत प्रश्न पत्र की परीक्षा किसी भी परिस्थिति में पुनः नहीं करवाई जायेगी ।
- प्रश्न पत्रों के क्रम का विश्वविधालय का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा ।
- किसी भी स्तर पर यह मालूम होने पर कि परीक्षार्थी की पात्रता हेतु अयोग्य है तो परीक्षा रद्द कर दी जायेगी ।
- परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लाना वर्जित है।
- परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के अन्दर कहीं भी अपना रोल नम्बर नहीं लिखें और न ही किसी तरह की पहचान के शब्द / निशान लिखे, ऐसा पाया जाने पर इसे अनुचित साधनों का प्रयोग के अन्तर्गत माना जायेगा
- परीक्षार्थी उपरोक्त वर्णित तिथि, समय एवं विषय का मिलान JNVU की वेबसाईट पर प्रदर्शित समय सारणी से आवश्यक रूप से कर लेवें ।
- पूर्व / स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपनी मूल अंक तालिका संबंधित अग्रेषण अधिकारी के कार्यालय से एवं नियमित परीक्षार्थी अपने महाविधालय से परिणाम घोषित होने के बाद प्राप्त कर सकते हैं। निवास स्थान पे अंकतालिका प्रेषित नहीं की जायेगी ।